सहरसा: दिवंगत अभिनेता सुशांत राजपूत की डायरी के कुछ पन्ने इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उन पन्नों में जो बातें लिखी हैं, उस संबंध में खूब चर्चा हो रही है. ऐसे में जब इस संबंध में अभिनेता के चचेरे भाई और बीजेपी एमएलए नीरज कुमार बबलू से पूछा गया तो उन्होंने कहा, " सुशांत हमेशा डायरी लिखा करता था. लेकिन उसकी मौत के बाद मुंबई पुलिस मेरे सामने उसके सारी डायरी उठाकर ले गई थी. वहीं मुंबई पुलिस की तरफ से डायरी के साथ कुछ छेड़छाड़ भी किया गया है. लेकिन डायरी में बचा हुआ जो कुछ भी पुलिस को मिला है, उसमें लोग देख सकते हैं कि सुशांत ने अपने भविष्य की पूरी प्लानिंग कर रखी थी, कि आनेवाले दिनों में उसे क्या करना है. "
नीरज ने कहा, " वो काफी हौसला वाला लड़का था, उसने लंबे समय का एक होमवर्क कर रखा था कि आनेवाले दिनों में उसे क्या करना है. हमलोग पहले से ही कह रहे हैं, वो हॉलीवुड का मेटेरियल था. उसने उस हिसाब से अपनी कला का प्रदर्शन किया था कि आनेवाले दिनों में हमलोगों को विश्वास था कि वो हॉलीवुड जाता और उसके डायरी से भी यह स्पष्ट हो गया है. डायरी में उसने स्पष्ट कर दिया है कि वो बिल्कुल ठीक था."
उन्होंने यह भी कहा, " पिछले साल जब वो हमलोगों के पास आया था, तो उसने कई बातें हमलोगों से शेयर की थी. एक आयरनमैन का कंपीटिशन होता है, वो उसे फेस करना चाहता था. इस कंपीटिशन 40 से 45 किलोमीटर दौड़ना पड़ता है, 180 किलोमीटर सायकिल चलाना पड़ता है, 4 किलोमीटर स्विमिंग करना पड़ती है, जिसके बाद कोई आयरनमैन का कंपीटिशन कम्पीट करता है."
नीरज ने कहा, " वो सामाजिक बातें भी हमसे शेयर करता था. कहता था कि समाज के लिए भी मुझे बहुत कुछ करना है, जो समाज में गरीब बच्चे हैं, उन्हें नासा भेजना है. वो वहां तक कि तैयारी करता था कि गरीब बच्चों को कैसे नासा भेजना है. इसपर हमने उससे कहा भी था कि हमारे विधानसभा क्षेत्र से कुछ बच्चों को भेज देना. उसने कहा था भैया जब हम लिस्ट तैयार करेंगे तो आप नाम भेज दीजिएगा. लेकिन ये तमाम चीजें पड़ी रह गई. अब हमलोग चाहेंगे कि भविष्य में हम इन चीजों को पूरा करें."
आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि लगातार लाखों प्रशंसक सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. हमलोग तो मुम्बई जाने के बाद से ही सीबीआई जांच की डिमांड कर रहे हैं. जब सुशांत का दाह संस्कार कर लौटे थे, हमें उस समय ही शक हो गया था कि ये आत्महत्या हो ही नहीं सकती, इसमें कोई न कोई साजिश है. वो साजिश अब खुलकर सामने आ रही है."
नीरज ने कहा, " कुछ लोग सीबीआई जांच से बचना चाहते हैं, सीबीआई जांच से डर रहे हैं. शिवसेना या एनसीपी के लोग सीबीआई से क्यों डर रहे हैं? आखिर कहीं न कहीं कुछ बात है. आज सुशांत के परिवार के साथ पूरा देश सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. ऐसे में सीबीआई जब अपने हाथ में केस लेगी तो दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा और सुशांत को न्याय मिलेगा. इसका हमलोगों को पूरा विश्वास है."