(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Politics: 'मुझे नहीं लगता कि नीतीश कुमार...', MP चुनाव में कैंडिडेट उतारे जाने पर BJP ने मुख्यमंत्री पर कसा तंज
Madhya Pradesh Election 2023: नीरज कुमार बबलू ने कहा कि नीतीश कुमार का जो काम काज रहा है, चाल चलन रहा है, उसके हिसाब से कोई उन पर भरोसा करने वाला नहीं है.
सहरसा: बिहार में जब से I.N.D.I.A गठबंधन बना है तब से विपक्षी पार्टी के नेता इस नए गठबंधन को लेकर जमकर हमला करते नजर आ रहे हैं. अब मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में जेडीयू की ओर से पहली सूची जारी करते हुए बताया गया है कि पांच सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाएंगे. इस घोषणा के बाद बीजेपी के नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर और हमलावर हो गए हैं. बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू (BJP MLA Neeraj Kumar Bablu) ने बुधवार (25 अक्टूबर) को बयान देते हुए मुख्यमंत्री पर तंज कसा है.
'नीतीश कुमार को अब कोई रखने वाला नहीं'
बुधवार को अपने निजी आवास पर बिहार के पूर्व मंत्री सह छातापुर विधानसभा के बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा, "नीतीश कुमार का जो चाल-चलन है, जो उनका चरित्र रहा है मुझे नहीं लगता कि वो किसी भी गठबंधन में एडजस्ट करेंगे. कोई गठबंधन उन पर विश्वास नहीं करता है. भरोसा नहीं करता है. जो उनका काम काज रहा है, चाल चलन रहा है, उसके हिसाब से कोई आज की तारीख में भरोसा करने वाला नहीं है. इसलिए उनका ये हाल है कि कोई गठबंधन उन पर भरोसा नहीं करता और रखने के लिए कोई तैयार नहीं है. अब कोई उनको रखने वाला नहीं है."
बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों ने I.N.D.I.A गठबंधन बनाया है. नीतीश कुमार लगातार शुरू से ही विपक्षी नेताओं को एकजुट करने में लगे थे. विपक्षी एकता की पहली बैठक पटना में हुई थी. अब जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा करने की घोषणा की है उसके बाद से विपक्षी पार्टी के नेताओं का तंज कसने का सिलसिला जारी हो गया है.
इसके पहले बुधवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्सभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि विपक्षी एकता का अगुआ बनने का दावा करने वाले नीतीश कुमार ने केजरीवाल और अखिलेश यादव को मनाने के बजाय खुद उनकी राह थाम ली. मध्य प्रदेश में जेडीयू की जमानत जब्त होगी.
यह भी पढ़ें- 'I.N.D.I.A गठबंधन में फूट के कारण महागठबंधन के नेता बिहार में परेशान', विजय सिन्हा ने 'निराशा' का कारण बताया