Bihar Politics: नीरज बबलू ने बनारस में CM नीतीश की रैली का 'मकसद' बताया, JDU को लेकर की 'भविष्यवाणी'
Neeraj Kumar Singh Bablu: नीरज कुमार बबलू ने कहा कि जेडीयू का हाल क्या है ये पूरे देश के लोगों को पता है. जेडीयू डूबती नैया है. इनको लग रहा है कि अब कुछ नया करना चाहिए
![Bihar Politics: नीरज बबलू ने बनारस में CM नीतीश की रैली का 'मकसद' बताया, JDU को लेकर की 'भविष्यवाणी' BJP MLA Neeraj Kumar Singh Bablu Reaction on CM Nitish Kumar Rally in Varanasi Bihar Politics: नीरज बबलू ने बनारस में CM नीतीश की रैली का 'मकसद' बताया, JDU को लेकर की 'भविष्यवाणी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/12/6299b56c0fdda6807765a650d733b8d61702367145359169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) वाराणसी में रैली करेंगे. 24 दिसंबर को रैली प्रस्तावित है. इसको लेकर सियासी गलियारे में बयानबाजी भी शुरू हो गई है. मंगलवार (12 दिसंबर) को बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू (Neeraj Kumar Singh Bablu) ने पत्रकारों से बात करते हुए इस रैली पर तंज कसा. उन्होंने जेडीयू की भविष्यवाणी भी कर दी.
बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि जेडीयू का हाल क्या है ये पूरे देश के लोगों को पता है. जेडीयू डूबती नैया है. जेडीयू से एक-एक करके बड़े नेता भाग रहे हैं. अब जब ये स्थिति डूबती नैया की हो रही है तो इनको लग रहा है कि अब कुछ नया करना चाहिए ताकि फिर से मीडिया में आएं. बनारस में जाने का मतलब है कि सिर्फ और सिर्फ ये मीडिया में आना चाहते हैं. लोगों के बीच आना चाहते हैं.
रैली के पीछे ये है मकसद?
नीरज कुमार बबलू ने कहा कि जिस तरीके से विधानसभा में नीतीश कुमार ने भाषण दिया था तो पूरे देश में इनकी किरकिरी हुई थी. मेमोरी लॉस का पर्दाफाश हुआ था. इन सारी चीजों से बचने के लिए रैली का नया तरीका ढूंढ रहे हैं. जहां तक रही बात दूसरे राज्य में रैली और चुनाव लड़ने की तो ये पहले भी करके देख चुके हैं. जमानत तक नहीं बचती है. ये फिर भी अंतिम प्रयास कर रहे हैं.
वहीं वाराणसी में रैली को लेकर जेडीयू कार्यकर्ताओं के उत्साहित होने पर भी नीरज कुमार बबलू ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि यहां (बिहार) पर शराबबंदी है और वहां (यूपी) शराबबंदी नहीं है, तो हो सकता है कि आनंद लेने के लिए उत्साहित हो रहे होंगे. आने वाले समय में जेडीयू पूरी तरीके से समाप्त हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- Giriraj Singh News: PM नरेंद्र मोदी को हराने के लिए इकट्ठे किए जा रहे थे पैसे? गिरिराज सिंह का बड़ा दावा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)