पटना: बिहार की सियासत में इन दिनों कुछ ठीक नहीं है. महागठबंधन की दो बड़ी पार्टी आरजेडी और जेडीयू की आपस में तकरार है. मुद्दा शिक्षा मंत्री का रामचरितमानस वाला बयान है और इसके साथ ही कई अन्य मुद्दे भी हैं. उपेंद्र कुशवाहा लगातार आरजेडी पर निशाना साध रहे. आरजेडी के विधायकों को बीजेपी के लिए काम करने वाला बता रहे. इधर, बीजेपी के अररिया से सांसद प्रदीप सिंह ने बड़ा दावा कर दिया है. सांसद का कहना है कि जेडीयू के सभी नेता बीजेपी के संपर्क में हैं. बस नीतीश कुमार को छोड़ कर सभी के लिए द्वार खुले हैं. बिहार में जल्द ही महाराष्ट्र जैसे हालात हो जाएंगे.


जेडीयू के सभी लोग बीजेपी के साथ आने को तैयार


उपेंद्र कुशवाहा लगातार महागठबंधन को लेकर लगातार बयान दे रहे. आरजेडी को बीजेपी के एजेंडों पर कार्य करने वाला बता रहे. एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार के अलावा सभी बीजेपी के साथ आने के लिए तैयार हैं. अंदरूनी बात कह रहे हैं. हम साफ कह रहे कि सभी का वेलकम है, लेकिन जो भी आएं मन साफ करके आएं. केवल नीतीश कुमार को छोड़कर सभी बीजेपी के साथ आ सकते हैं. कहा कि बीजेपी ने इतने साल मुख्यमंत्री से एकतरफा प्यार किया और उन्होंने क्या किया किसी और पार्टी के साथ जा मिले. अटल बिहारी वाजपेई ने उनको नेता बनाया था. वो अब किनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में महाराष्ट्र जैसा खेला हो जाएगा. 


महागठबंधन में दरार!


बता दें कि बिहार महागठबंधन में बीजेपी और आरजेडी के बीच घमासान मचा है. उपेंद्र कुशवाहा लगातार आरजेडी पर हमलावर हैं. सुधाकर सिंह के बाद अब शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह को भी बीजेपी को फायदा पहुंचाने वाला बता रहे. कह रहे कि रामचरितमानस जैसे टॉपिक पर बयान देना बीजेपी को ही फायदा पहुंचाने जैसा है. तेजस्वी ने पहले ही सुधाकर सिंह के लिए कहा था कि वो बीजेपी के एजेंडों पर पॉलिटिक्स कर रहे. वहीं कैबिनेट विस्तार को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे. बिहार की राजनीति में बड़े फेरबदल की बात कही जा रही है. बीजेपी के नेता बार बार ये बयान देते रहते कि जेडीयू के कई लोग बीजेपी की संपर्क में है. इससे बिहार की राजनीति में फिर से भूचाल आने जैसी स्थिति उत्पन्न होती दिख रही.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार हमसे 5 साल छोटे हैं पर बड़ी सलाह देना चाहते’, मांझी ने CM पर कसा तंज, कह दी बड़ी बात