पटना: साहेबगंज क्षेत्र से बीजेपी विधायक राजू सिंह (BJP MLA Raju Singh) के ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी कर उनकी हरियाणा नंबर की दो गाड़ी जब्त की थी. हालांकि विधायक की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरजेडी (RJD) नेता तुलसी राय पर हमला और अपहरण के मामले में पुलिस जांच कर रही है. अब बीजेपी विधायक राजू सिंह ने फेसबुक पोस्ट कर अपनी बात कही है. सोमवार (29 मई) को राजू सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट किया है और लिखा है कि उनके इस संदेश को जरूर पढ़ा जाए.


राजू सिंह ने फेसबुक पर लिखा- "मैं रहूं या न रहूं साहेबगंज सुरक्षित रहना चाहिए. साहेबगंज के हक और हुकूक के लिए लड़ना अगर गलत है तो ये गलती बार-बार होगी हजार बार होगी...! साहेबगंज की सम्मानित जनता को मेरा नमस्कार. साहेबगंज के एक-एक व्यक्ति के मान-सम्मान की लड़ाई हम लड़ते रहे हैं! जिसका परिणामस्वरूप हमने स्व. मनन बाबू, भोला बाबू जैसे अभिभावकों को खोया है!"


'इसी तुलसी राय ने कर दी थी हत्या'


अपने फेसबुक पोस्ट में राजू सिंह ने आगे लिखा कि- "पूर्व मंत्री वृषण पटेल जी जैसे नेता भले भूल गए हों, ऊनके ही पोलिंग एजेंट ठेंगपुर निवासी स्व. ऊधो भगत, वीरेंद्र भगत की बहदीनपुर बूथ पर इसी तुलसी राय ने हत्या कर दी थी. देवरिया के मरहूम शहबान खान, स्वं वीरेंद्र भगत (खाद व्यवसायी), ऊस्ती निवासी स्व. जयनारायण सिंह, स्वं शंभू बाबू, खेमकरणा निवासी रवींद्र सिंह जैसे अनेकों वीरो की शहादत भले उनके परिजन, सगे संबंधी भूल गए हों, मैं नहीं भूलूंगा!"


महागठबंधन सरकार पर बोला हमला


"मैं आप सबों के बीच क्षेत्र में ही हूं! आप सब के मान-सम्मान और सुरक्षा के लिए ऐसे एक नहीं 1000 रोड छाप गुंडे से भी लड़ना पड़ेगा तो मैं कभी पीछे न रहा हूं न रहूंगा. साहेबगंज के सम्मान और सुरक्षा की लड़ाई में जेल जाना पड़े या सूली चढ़ जाना पड़े, मैं हर अंजाम भुगतने के लिए तैयार हूं. महागठबंधन की जिद्दी सरकार जंगलराज के पुरोधाओं, आकाओं के हठ के आगे नतमस्तक है जिसके कारण मेरे दिल में बसने वाले लोगों को अकारण परेशान करने का यह बिहार की निकम्मी सरकार शपथ ले रखी है!"


राजू सिंह ने कहा कि आज जब सत्ता बदली है तो बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है. जनता के लिए कहा कि जब तक आप लोग मेरे साथ हैं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. अगर शेर के पंजे में कांटा फंस जाए तो इसका मतलब ये नहीं कि अब कुत्ते राज करेंगे. मीडिया के सामने साहेबगंज के लोगों से नजर मिलाने के लिये चैलेंज करने, ईंट से ईंट बजाने की बात करने वाले, मीडिया के सामने मुंह फाड़ने वाले के सारे बयानों पर पूरी नजर है. ऐसे बहरूपिया की गीदरभभकी से घबराना नहीं है. बहुत जल्द आप सबके बीच पहले की भाती मौजूद रहूंगा. पोल खोलूंगा.


यह भी पढ़ें- BJP MLA राजू सिंह के पटना और मुजफ्फरपुर सहित कई ठिकानों पर छापेमारी, 2 गाड़ी जब्त, विधायक फरार, जानें मामला