Bihar Politics: 'वादा किया गया था हमको मंत्री बनाया जाएगा...', BJP विधायकों के गुट की बैठक पर बोले राजू सिंह
BJP MLA Raju Singh News: बीजेपी विधायक राजू सिंह के आवास पर रविवार की रात मिश्रीलाल यादव, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू समेत कुछ विधायक पहुंचे थे. अब राजू सिंह ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की है.
![Bihar Politics: 'वादा किया गया था हमको मंत्री बनाया जाएगा...', BJP विधायकों के गुट की बैठक पर बोले राजू सिंह BJP MLA Raju Singh Reaction on the Meeting of Group of BJP MLAs in Bihar ANN Bihar Politics: 'वादा किया गया था हमको मंत्री बनाया जाएगा...', BJP विधायकों के गुट की बैठक पर बोले राजू सिंह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/a6c21152eeb02d8bf00ffb427f07be131710740473876169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP MLA Raju Singh: बिहार में एनडीए गठबंधन (NDA Alliance) के बीच एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों का पेंच फंसा है तो वहीं दूसरी ओर कैबिनेट विस्तार के बाद बाद अलग मुद्दा शुरू हो गया है कि बीजेपी विधायकों का एक गुट नाराज है. इस पूरे मामले में पर बीजेपी के विधायक राजू सिंह (BJP MLA Raju Singh) ने सोमवार (18 मार्च) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत की है. उन्होंने रुख साफ करते हुए इन सारी बातों को खारिज कर दिया.
'पार्टी के प्लेटफॉर्म पर रखूंगा बात'
राजू सिंह ने कहा, "मेरे आवास पर होली मिलन समारोह हुआ था. इसमें बीजेपी के कुछ विधायक आए थे. नाराजगी की कोई बात नहीं है ना ही पार्टी के खिलाफ हम लोग कोई काम कर रहे हैं. मुझे वादा किया गया था कि हमको मंत्री बनाया जाएगा, लेकिन हम को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई. हालांकि इससे मैं नाराज नहीं हूं. अगर नाराजगी रहेगी भी तो पार्टी के प्लेटफॉर्म पर अपनी बात रखूंगा, मीडिया में नहीं."
BREAKING | होली मिलन पर जुटे थे विधायक, पार्टी से कोई नाराजगी नहीं-राजू सिंह @romanaisarkhan | @_shashankkr | https://t.co/smwhXURgtc#Bihar #BiharCabinet #BJP #JDU #BiharPolitics pic.twitter.com/CdhZFQezfq
— ABP News (@ABPNews) March 18, 2024
मिश्रीलाल यादव के दिए गए बयान पर राजू सिंह ने कहा, "होली मिलन समारोह के बाद मेरे आवास निकालने के बाद बीजेपी विधायक मिश्रीलाल यादव ने क्या बयान दिया यह मुझे मालूम नहीं है. हर महीने हम बीजेपी विधायकों के साथ बैठक करते हैं. कोई नई बात नहीं है." आगे राजू सिंह ने कहा कि वह नाराज नहीं हैं. पार्टी में ही रहेंगे.
मिश्रीलाल यादव ने क्या कहा था?
बता दें कि बीते रविवार की रात राजू सिंह के आवास से जब मिश्रीलाल यादव निकले थे तो उन्होंने बयान दिया था, "सरकार के गठन में विधायकों की भूमिका अहम होती है, लेकिन 15 में से 9 विधायक और 6 एमएलसी को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है." जो जानकारी सामने आई थी उसके अनुसार राजू सिंह के आवास पर एमएलए मिश्रीलाल यादव के अलावा ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू के साथ कुछ और विधायकों के भी पहुंचने की खबर आई थी.
यह भी पढ़ें- नीतीश कैबिनेट के विस्तार के बाद BJP में कलह! MLA राजू सिंह के आवास पर एक गुट ने की बैठक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)