बेतिया: जिले के नरकटियागंज के टीपी वर्मा कॉलेज में बुधवार को अचानक नरकटियागंज से बीजेपी विधायक (BJP MLA) रश्मि वर्मा (Rashmi Verma) पहुंची. रश्मि वर्मा ने कॉलेज प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. बीएड (B.Ed Exam) में हो रही प्रैक्टिकल परीक्षा (Practical Exam) में छात्रों से दो-दो हजार रुपए वसूलने का आरोप लगाया. इसके बाद कॉलेज में माहौल गर्म हो गया. इस दौरान कॉलेज प्रशासन और रश्मि वर्मा के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई. वहीं, बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा का विरोध कॉलेज कर्मी करने लगे. विधायक की सूचना पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने लोगों को शांत कराया. इसके बाद रश्मि वर्मा कॉलेज से वापस लौट गईं.
कॉलेज प्रशासन ने विधायक रश्मि वर्मा पर लगाया आरोप
विधायक रश्मि वर्मा के आरोप से तिलमिलाए कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य बीएड संकाय के दर्जनों कर्मी के साथ शिकारपुर थाना पहुंचे. विधायक के खिलाफ एक लिखित शिकायत थानाध्यक्ष को सौंपा. आवेदन में कहा गया है कि विधायक कालेज में अनावश्यक हस्तक्षेप कर रही हैं. अपने प्रतिनिधि के माध्यम से रंगदारी की मांग कर रही हैं. इसको लेकर कॉलेज प्रशासन ने विधायक के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. कालेज के लोगों ने विधायक पर जबरन पैसे मांगने का भी आरोप अपने बयान में लगाया है.
कॉलेज में भ्रष्टाचार बर्दाश्त करने लायक नहीं- रश्मि वर्मा
वहीं, विधायक रश्मि वर्मा ने कहा कि कॉलेज में पूरा भ्रष्टाचार चल रहा है. छात्रों से प्रेशर बनाकर पैसों की वसूली की जाती है. बीएड में सबसे ज्यादा प्रैक्टिकल के नाम पर दो-दो हजार रुपये वसूला जा रहा है. आगे विधायक ने कहा कि उनके पति द्वारा बनाए गए कॉलेज में 7500 छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं करूंगी. कॉलेज में भ्रष्टाचार बर्दाश्त करने लायक नहीं है.