BJP MLA संजय सरावगी का एयर टिकट हुआ रद्द, क्या 8 नवंबर से दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान नहीं भरेंगे विमान?
इस बात से नाराज बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने इसकी शिकायत स्पाइसजेट के अधिकारी से की है. उन्होंने मेल के जरिए इसकी सूचना स्पाइसजेट के अधिकारी को दी है. वहीं इसकी शिकायत नगर थाने में करते हुए धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है.
![BJP MLA संजय सरावगी का एयर टिकट हुआ रद्द, क्या 8 नवंबर से दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान नहीं भरेंगे विमान? BJP MLA Sanjay Saraogi's air ticket canceled, will the aircraft not fly from Darbhanga airport from November 8 ann BJP MLA संजय सरावगी का एयर टिकट हुआ रद्द, क्या 8 नवंबर से दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान नहीं भरेंगे विमान?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/27181556/Screenshot_2020-09-27-12-33-21-412_com.whatsapp_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दरभंगा: लंबे समय के इंतजार के बाद 8 नवंबर से दरभंगा एयरपोर्ट से विमान उड़ान भरने वाली हैं. ऐसा में दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी ने भी दरभंगा से दिल्ली जाने के लिए एयर टिकट बुक किया था. लेकिन अब खबर यह आ रही है कि बीजेपी विधायक का एयर टिकट रद्द हो गया है. ऐसे में उनका सवाल है कि जब मैंने टिकट रद्द किया ही नहीं तो फिर मेरा टिकट आखिर अपने आप रद्द कैसे हो गया?
नगर थाने में की शिकायत
इस बात से नाराज बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने इसकी शिकायत स्पाइसजेट के अधिकारी से की है. उन्होंने मेल के जरिए इसकी सूचना स्पाइसजेट के अधिकारी को दी है. वहीं इसकी शिकायत नगर थाने में करते हुए धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय कांग्रेस के लोगों की ओर से सोशल साइट पर इसे मेरी और बीजेपी की छवि खराब करने के लिए पोस्ट किया जा रहा है. लेकिन जब मैंने अपने आईडी से टिकट कैंसिल कराया ही नहीं तो टिकट कैंसिल कैसे हो गया?
दरभंगा से दिल्ली का बुक कराया था टिकट
बता दें कि बीजेपी विधायक संजय सरावगी 8 नवंबर से दरभंगा से हवाई यात्रा शुरू होने के मद्देनजर दरभंगा से दिल्ली का टिकट बुक कराया था, जो अपने आप रद्द हो गया है. केंद्रीय उड्डयन मंत्री के मुताबिक 8 नवंबर से पहली हवाई यात्रा दरभंगा से शुरू होने वाली है, जिसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. इसको लेकर मिथिलांचल में उत्साह है. लेकिन बीजेपी विधायक संजय सरावगी के साथ हुई गड़बड़झाला ने हवाई यात्रा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
एयरपोर्ट केवल चुनावी लॉलीपॉप
इधर, इस संबंध में आरजेडी नेता पप्पू सिंह ने कहा, " लोकसभा चुनाव में भी हवाई यात्रा शुरू होने के बड़े-बड़े दावे किए गए थे. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आए थे और उन्होंने हवाई यात्रा शुरू होने की घोषणा की थी. बड़े-बड़े होर्डिंग भी लगे थे, लेकिन सब हवा हवाई हो गया. अभी फिर चुनाव है, फिर वही कहानी वोट पाने के लिए दोहराई जा रही है. हमने आरटी आई मांगा था जिसके जवाब में कहा गया दिसंबर तक एयरपोर्ट तैयार ही होगा. ऐसे में ये मात्र चुनावी लॉलीपॉप है."
यह भी पढ़ें:
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा- बिहार में एकजुट है NDA, मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
चुनावी मंच में तब्दील हुई रघुवंश बाबू की श्रद्धांजलि सभा, तेजस्वी यादव ने की बयानबाजी, JDU MLA ने किया ये काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)