Olympics 2036: भारत ने 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने की दावेदारी पेश कर दी है. इसको लेकर ओलंपिक खिलाड़ी व बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने बुधवार को कहा कि भारत ने 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए अपना प्रस्ताव पेश किया है. मेरा मानना ​​है कि सऊदी अरब, कतर और सियोल जैसी जगहें भारत को कड़ी टक्कर देंगी.


इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर श्रेयसी सिंह का है ज्यादा जोर


श्रेयसी सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से भारत में ओलंपिक गेम्स होना चाहिए, लेकिन 2036 में ओलंपिक गेम्स का आयोजन करने से पहले 2025 से लेकर 2035 तक एक रूपरेखा बनेनी चाहिए. इसमें कि हम लोगों को ग्राउंड लेवल पर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट चाहिए. ये बिहार लेवल पर नहीं पूरे भारत की बात कर रही हूं. इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट होने के बाद खुद ब खुद बच्चों के मन रुचि रहती है कि अपने देश के लिए खेलना है. उसको एक प्लेटफॉर्म मिलता है जहां पर उसे प्रशिक्षण मिलता है. उसके बाद खेलो इंडिया योजना के तहत मौका मिल रहा है जहां बच्चे स्टेट लेवल से लेकर भारतीय दल में खेल सकते हैं.






श्रेयसी सिंह का क्या है सुझाव?


बीजेपी विधायक ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए बहुत योजनाएं एनडीए की सरकार में चल रही हैं. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट आज भी कुछ पंचायत में नहीं है. उन पंचायत में डेवलपमेंट करना चाहिए और एक स्पेशल टीम बनानी चाहिए जो यह देखे कि भारत की किस कोने में कौन से ऐसे बच्चे हैं जो डीएनए के वाइस अच्छा किसी खेल में कर सकते हैं. उस हिसाब से उन लोगों के टैलेंट की पहचान कर लाना होगा. एथलीट का वो जब तक पुल तैयार नहीं होगा तब तक भारत का ओलंपिक में सबसे ज्यादा मेडल लेने का सपना पूरा नहीं हो पाएगा.


ये भी पढ़ें: AIIMS Patna: पटना एम्स के डायरेक्टर को केंद्र ने हटाया, बुलाया दिल्ली, क्या है पूरा मामला? जानें