बिहारः मन की बात के दौरान BJP MLA पर कॉलर पकड़ मारने का आरोप, विधायक ने कहा- वीडियो दिखाएं तो मानूं
पूर्णिया के गुलाबबाग पुराना सिनेमा हॉल के पास मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण सुनने के लिए गए थे विधायक.कार्यक्रम के बाद एक युवक ने बताया मोहल्ले की समस्या, लोगों ने कहा- इसी बात को सुनने पर विधायक भड़के.
![बिहारः मन की बात के दौरान BJP MLA पर कॉलर पकड़ मारने का आरोप, विधायक ने कहा- वीडियो दिखाएं तो मानूं BJP MLA slapped young man by holding collar after mann ki baat program mla said show me video of that incident ann बिहारः मन की बात के दौरान BJP MLA पर कॉलर पकड़ मारने का आरोप, विधायक ने कहा- वीडियो दिखाएं तो मानूं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/31/f793d7d420a9b94e024472a65a18a94a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पूर्णियाः बीजेपी के पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका और उनके बॉडीगार्ड पर मन की बात कार्यक्रम के बाद एक युवक की पिटाई का आरोप लगा है. बताया जाता है कि विधायक पूर्णिया के गुलाबबाग पुराना सिनेमा हॉल के पास मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण सुनने के लिए गए थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद यहां एक युवक ने मोहल्ले की समस्या के बारे में बताया जिसके बाद बवाल हो गया.
युवक अनिल राम विधायक के पास अपनी बात रख रहा था. वह विधायक से कह रहा था कि बारिश में मोहल्ले में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. उसकी मरम्मत करा दी जाए. अनिल की बात सुनते ही विधायक भड़क गए. इसके बाद पब्लिक और विधायक के बीच नोकझोंक होने लगी. अनिल ने कहा कि विधायक के एक गार्ड ने अनिल राम को तमाचा जड़ दिया. विधायक ने कॉलर पकड़ मारा है. लोगों का आक्रोश देख विधायक को वहां से निकलना पड़ गया.
पीड़ित समाज ने दिया एससीएसटी थाने में आवेदन
इधर इस घटना के बाद पूरी बस्ती एकजुट हो गई. महिलाओं का एक बड़ा समूह पूर्णिया के एससीएसटी थाना पहुंच गया. यहां सदर विधायक विजय खेमका के बॉडीगार्ड के इस कृत्य के खिलाफ आवेदन दिया गया है.
विधायक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को किया खारिज
इस मामले में एबीपी न्यूज ने विधायक का पक्ष जानने के लिए उन्हें फोन किया. विधायक विजय खेमका ने कहा कि मारपीट जैसी कोई बात नहीं हुई है. एक युवक जलजमाव व दो-तीन महिलाएं राशन कार्ड के लिए कार्यक्रम के बीच में ही हो हल्ला कर रहे थे. इसपर उन लोगों को समझाया गया कि कार्यक्रम के बाद अपनी बात रखें. बाद में उनकी बात सुनी भी गई. थप्पड़ का आरोप लगाने वाला युवक विक्षिप्त है. उन्होंने दावा किया की कोई मारपीट या गाली-गलौज दिखा का वीडियो दे तो वह हर सजा के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें-
बिहारः बक्सर में संपत्ति विवाद में की थी भाई की हत्या, एक आरोपित की गिरफ्तारी के बाद खुले कई राज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)