कैमूर: चुनाव आयोग की ओर से चुनाव प्रचार के लिए गाइडलाइंस जारी किए जाने के बाद जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय बीजेपी विधायक अशोक सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उनके साथ कई कार्यकर्ता मौजूद थे, लेकिन इस भीड़ में ना तो कार्यकर्ताओं के चेहरे पर मास्क दिखाई दिया और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता दिखा.
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुखिया नीतीश कुमार लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं. लेकिन उनके इस अपील का उनके ही विधायक खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी विधायक जी के साथ थे. लेकिन उन्होंने भी उनको नियमों का पालन करवाना जरूरी नहीं समझा.
इस संबंध में रामगढ़ विधायक अशोक सिंह ने बताया कि चुनावी समय है, हम लोग एक बार फिर सभी लोगों से डोर टू डोर मिल रहे हैं. हम लोग दिखावे पर नहीं जीते, हम लोगों का काम बोलता है. मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र में सभी विधायकों से ज्यादा पैसा लगाया और ज्यादा काम कराया. कभी भी किसी को जरूरत हुआ उनके लिए मैं खड़ा रहा. हमारी सरकार ने गरीबों के लिए कई योजनाएं चलाई हैं, जिसका सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है. इस बार पूरे विधानसभा क्षेत्र में हमारी जीत होगी और मारजिंग भी जीत का बहुत बड़ा होगा. कोरोना काल में भी हम लोगों ने काम किया है. वहीं कुछ लोगों ने दिखावा किया है.