Bihar School Closed: बिहार में भीषण गर्मी को लेकर आम लोगों के साथ छात्र छात्राएं भी काफी परेशान हैं. उनकी परेशानी को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 30 मई से 8 जून तक सभी स्कूल एवं कोचिंग में छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है. ये छुट्टी सिर्फ बच्चों के लिए हुई है, शिक्षकों को छुट्टी नहीं मिली है. इससे शिक्षक में खासी नाराजगी है. इस बीच पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज के बीजेपी विधायक सुनील मणि तिवारी ने शनिवार (1 जून) को एक यूट्यूब पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री का आदेश चलेगा न की के के पाठक के बेतुका फरमान.
के के पाठक पर जमकर बरसे बीजेपी विधायक
विधायक सुनील मणि तिवारी ने कहा कि के के पाठक का आदेश मेरे विधानसभा में नहीं चलेगा. तथाकथित अधिकारी स्कूल में जांच करने आते है तो उन्हें बंधक बनाकर मुझे सूचना दें. भीषण गर्मी को लेकर मुख्यमंत्री ने जब स्कूलों की छुट्टी कर दी तब के के पाठक ने बेतुका फरमान जारी किया है कि शिक्षक स्कूल आएंगे. स्कूल में बच्चे नही आएंगे तो शिक्षक क्या करेंगे. उन्होंने ये भी कहा है कि अगर कोई तथाकथित पदाधिकारी स्कूल में जांच करने जाते हैं, तो शिक्षक सबसे पहले जांच पदाधिकारी को बंधक बना लें, फिर मुझे खबर करें.
वहीं विधायक सुनील मणि तिवारी ने कहा कि हमने अरेराज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से बात कर कहा है. मुख्यमंत्री का आदेश का पालन करना है. के के पाठक के बेतुके आदेश का पालन नहीं करना है. जब बीजेपी विधायक सुनील मणि तिवारी से फोन पर पूछा गया तो वो अपने बयान पर अडिग थे. उन्होंने साफ शब्दों मे कहा कि के के पाठक तो चपरासी, क्लर्क से लेकर पियून तक को जांच पदाधिकारी बनाकर स्कूलों की जांच कराते हैं, ऐसे तथाकथित जांच पदाधिकारी स्कूलों से जांच के नाम पैसा का दोहन करते हैं, तो ऐसा हमारे विधानसभा क्षेत्र में नहीं चलेगा.
'पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे'
बीजेपी विधायक ने साफ शब्दों में कहा कि हमने सभी शिक्षकों से बोला है. साथ ही अरेराज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से बात की है. ऐसे जांच पदाधिकारियों को पहले बंधक बनाए फिर हमें सूचना दें. हम खुद ऐसे पदाधिकारी के खिलाफ बात करेंगे. साथ ही कार्रवाई करवाएंगे. विधायक ने कहा कि 50 डिग्री तापमान है, शिक्षक बेहोश होकर गिर रहे हैं, अगर शिक्षकों को कुछ हुआ तो कौन जिम्मेदार होगा.
ये भी पढ़ेंः Nalanda News: नालंदा में दो पक्ष भिड़े, मारपीट और पथराव में 3 घायल, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार