बेतिया: बीजेपी विधायक विनय बिहारी अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. चर्चा ऐसी कि उन पर एफआईआर तक दर्ज हो गई है. बेतिया के लौरिया से बीजेपी विधायक विनय बिहारी (BJP MLA Vinay Bihari) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में विधायक मेले में हाथी पर चढ़कर ना सर्फ हथियार का प्रदर्शन कर रहे हैं बल्कि एक राउंड फायरिंग भी की है. वहीं मेले में काफी भीड़ थी. थोड़ी सी चूक से कुछ भी हो सकता था.


वायरल वीडियो 26 अगस्त का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि मेले में काफी संख्या में लोगों की भीड़ है. इस बीच बीजेपी विधायक हर्ष फायरिंग कर रहे हैं, जिसके बाद कुछ देर के लिए मेले में अफरातफरी जैसा माहौल हो जाता है. वीडियो तब का है जब योगापट्टी थाना क्षेत्र के मच्छरगांवा में कंस वध मेले का आयोजन किया गया था. उसी समय बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने हाथी पर चढ़ कर हर्ष फायरिंग कर आनंद लेते दिखे.






यह भी पढ़ें- बिहार आने वाले हैं अमित शाह! उपेंद्र कुशवाहा ने BJP को लेकर कह दी बड़ी बात, 2024 के चुनाव को लेकर बताया प्लान


मेले में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं विधायक


बता दें कि बीजेपी विधायक का घर भी यहीं है, इसलिए वह मेले में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं. विधायक विनय बिहारी मेले में पहुंचे और हाथी पर अपने बॉडीगार्ड के साथ चढ़ गए. इसके बाद फायरिंग की. इससे पहले 2019 में भी इसी मेले में विधायक ने बिल्कुल इसी अंदाज में फायरिंग की थी और तब भी वीडियो वायरल हुआ था.


इस मामले में बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि योगापट्टी थाना एसएचओ के द्वारा सत्यापन कराया गया है. जांच में पता चला कि विनय बिहारी जिस राइफल से फायरिंग कर रहे हैं वह राइफल उनकी पत्नी के नाम से है. राइफल को जब्त करते हुए विनय बिहारी पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.


यह भी पढ़ें- Watch: औरंगाबाद में डेहरी सोन पुल से नदी में गिर गया था शख्स, बचाने के लिए उतर गया दारोगा, देखें वीडियो