कैमूर: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. इसी क्रम में बीजेपी एमएलसी संतोष सिंह ने जिले में शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस किया. प्रेस कांफ्रेंस में एमएलसी ने सरकार के उपलब्धियों का बखान किया. वहीं आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव पर जमकर बरसे.


तेज प्रताप यादव क्या जानें रघुवंश बाबू की कीमत


बीजेपी एमएलसी संतोष सिंह, तेज प्रताप यादव के उस बयान पर हमलावर हुए, जिसमें दिवंगत नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को उन्होंने समुद्र का एक लोटा पानी बताया था. इस बयान पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जिस रघुवंश बाबू ने अपने खून-पसीने से आरजेडी को सींचा, उन्हीं के घर में उनकी इज्जत नहीं रखी गई. तेज प्रताप रघुवंश बाबू के बलिदानों का कीमत क्या जानेंगे? उनको तो सिर्फ बांसुरी बजाना है. वह इसी काम में व्यस्त रहे तो अच्छा रहेगा.


अयोध्या से जनकपुरी तक बनेगा हाइवे


एमएलसी संतोष ने बताया रामचरितमानस में वर्णित श्री राम प्रभु अपने जीवन काल में जहां-जहां गए हैं उन जगहों को एक रामायण सर्किट से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि पहली बार अयोध्या से जनकपुरी तक 491 किलोमीटर 4000 करोड़ रुपए का हाईवे बनने जा रहा है.


पीएम मोदी ने हवाई जहाज का किराया किया कम


प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई जहाज का किराया इतना कम किया कि चप्पल पहनने वाला भी आज हवाई जहाज से सफर कर सकता है. हमारी सरकार से पहले जो आरजेडी के बड़े पद पर रामगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति हैं जो बिजुलिया बाबा के नाम से प्रसिद्ध है. उन लोगों के शासनकाल में बिजली जब बिजुलिया बाबा आते थे तो आती थी और यहां से जाते थे तो चली जाती थी. लेकिन नीतीश जी ने 24 घंटे बिजली देने का काम किया है.


उन्होंने कहा कि हम लोगों के प्रयास से मां मुंडेश्वरी से लेकर आरा पटना तक रेल चलेगी. मां मुंडेश्वरी धाम में रुपए का काम शुरू हो गया है. विशेष राज्य के दर्जे का जहां तक सवाल है उसके लिए बिहार अपने मानक को पूरा करने में लगा है, जैसे मानक पूरा करेगा तुरंत विशेष राज्य का दर्जा मिल जाएगा.