मुजफ्फरपुरः बिहार बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद (Ajay Nishad) ने कहा कि राष्ट्र गान या राष्ट्र गीत का अपमान करने वालों को इस देश में रहने का अधिकार नहीं है. उन लोगों के लिए ही तालिबान बना है, उन्हें वहीं चले जाना चाहिए. बीते दिनों बिहार विधानसभा के सत्र के दौरान में एआईएमआईएम (AIMIM) के विधायक अख्तरुल ईमान (Akhtarul Iman) ने राष्ट्र गीत नहीं गाने की बात कही थी. इसपर बीजेपी सांसद अजय निषाद सोमवार को मुजफ्फरपुर में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. वे एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे.


बीजेपी सांसद और प्रदेश उपाध्यक्ष अजय निषाद ने एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर भी निशाना साधा. कहा कि ओवैसी जात-पात की राजनीति करते हैं. देश के संविधान और कानून का मजाक उड़ाते हैं. इसी के बल पर वो जीत कर आते हैं. वो निगेटिव राजनीति करते हैं, लेकिन इस बार देश उनको माफ नहीं करेगा. कहा कि हिंदू हमेशा कटते रहा है, बढ़ते रहा है. फिर भी ये कम नहीं हुआ है. अभी भी 100 करोड़ की आबादी है. विश्व के हर कोने में बसे हुए हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Weather Report: प्रदेश के कई हिस्सों में आंशिक रूप से छाए रहेंगे बादल, सबसे ठंडा शहर रहा नालंदा, देखें मौसम का हाल 


सुशील मोदी समेत कई नेता भी दे चुके हैं अपनी प्रतिक्रिया


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि देश में रहने वाले सभी लोगों को राष्ट्र गीत का अपमान नहीं बल्कि अपनी स्वेच्छा से इसे गाना चाहिए. ओवैसी की पार्टी के जिस सदस्य ने राष्ट्र गीत का अनादर किया. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. 29 साल बाद वंदे मातरम से सत्र के समापन की परिपाटी शुरू होने पर अनावश्यक विवाद पैदा करना एआईएमआईएम (AIMIM) की घटिया सोच का नतीजा है. सुशील मोदी के अलावा कई और नेता भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.



यह भी पढ़ें- Bihar Crime: गोपालगंज में अपराधियों ने दवा दुकानदार को मारी गोली, मरा हुआ समझकर सड़क किनारे छोड़कर भागे