पटना: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर मंगलवार (19 दिसंबर) को जवाब देते हुए पलटवार किया. लालू के इस बयान पर कि नरेंद्र मोदी को उखाड़ फेंकने के लिए दिल्ली जा रहे हैं इस पर पटना पहुंचे मनोज तिवारी ने कहा कि वह पहले स्वस्थ हो जाएं. नरेंद्र मोदी एक गारंटी हैं, लोगों के दिलों में बसे हुए हैं, उन्हें उखाड़ फेंकना संभव नहीं है.


इस सवाल पर कि पटना में पोस्टर लगाए गए हैं. क्या लगता है नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन की ओर से पीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए? इसके जवाब में मनोज तिवारी ने कहा कि हम भी इंतजार कर रहे हैं. घोषित किया जाए. कांग्रेस के राहुल गांधी तो अपने पास कुर्सी देकर बैठाने के लिए तैयार नहीं हैं. कौन इनका नेता बनता है ये पहले तय हो जाए तब बात की जाए.


सांसदों के निलंबन पर क्या बोले मनोज तिवारी?


लोकसभा और राज्यसभा में सांसदों को निलंबित किए जाने के सवाल पर कहा कि बहुत अच्छा हुआ है. एक दिन या दो दिन संसद बंद करते हैं तो और भी सांसद हैं. रामकृपाल यादव को अगर समस्या बतानी होगी तो आप संसद नहीं चलने देंगे? मनोज तिवारी को समस्या बतानी होगी तो आप संसद नहीं चलने देंगे? यह दूसरे के अधिकारों का हनन है. यह लोग लगातार गलत काम करते थे. संसद में तख्ती ले जाना गलत है. अभी हाल में ही दो लोग संसद भवन में कूद कर चले गए थे. तख्ती लेकर जाना और इनमें अंतर क्या है?


बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक पर कहा कि यह लोग अपने मन की मिठाई खाने में लगे हैं. यह लोग बैठक तो जरूर करते हैं, लेकिन इसमें किसी की न तो नीति मिलती है ना ही दिल मिलता है. अभी उद्धव ठाकरे ने कहा कि घोड़े तो हैं लेकिन सारथी नहीं है. नीतीश कुमार का अलग पोस्ट लगता है, तेजस्वी यादव की अलग महत्वाकांक्षा है, जितने लोग हैं सब प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बीजेपी सांसद निरहुआ का अखिलेश यादव और तेजस्वी पर हमला, 'जो राम का नहीं वो किसी काम नहीं'