(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री की कथा में जबरदस्त भीड़ पर मनोज तिवारी बोले- 'मैंने देश-दुनिया में इतने लोगों का एक साथ...'
Dhirendra Krishna Shastri News: बिहार में इन दिनों बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की खूब चर्चा हो रही है. वहीं, मनोज तिवारी ने धीरेंद्र शास्त्री के मुद्दे को लेकर मीडिया से बातचीत की.
पटना: राजधानी पटना में पिछले पांच दिनों से बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) हनुमत कथा कर रहे थे. आज अंतिम दिन था. धीरेंद्र शास्त्री आज पटना से जाने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद थे. धीरेंद्र शास्त्री के बिहार फिर आने के मीडिया के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि बाबा के लिए बिहार का दरवाजा खुल चुका है. मैंने पूरे देश और दुनिया में इतने लोगों का एक साथ कथा सुनना, शायद यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आ जाएगा. बिहार के प्रत्येक लोगों ने बाबा का स्वागत किया है. अब बाबा को बागेश्वर धाम जाएंगे.
धीरेंद्र शास्त्री फिर से गया में आ रहे हैं- मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने कहा कि अतिथियों की स्वागत करने की संस्कृति बिहार में है. बिहार की संस्कृति सभी धर्मो का आदर करने का है. बहुत ही खुशी की बात है कि बिहार के लोगों ने धीरेंद्र शास्त्री का खूब स्वागत किया. धीरेंद्र शास्त्री फिर से गया में आ रहे हैं. हनुमत कथा फिर से सुनने को मिलेगा. आगे उन्होंने कहा कि बाबा के पोस्टर पर कालिख पोतना मतलब अपने मुंह पर कालिख पोतना है. धीरेंद्र शास्त्री के विरोध पर उन्होंने कहा कि विरोध कुछ नहीं है. कुछ लोगों के जुबान पर विरोध था लेकिन बिहार के लोगों ने जोरदार स्वागत किया.
कार्यक्रम को लेकर खूब हुई राजनीतिक बयानबाजी
बता दें कि राजधानी पटना से सटे नौबतपुर के तरेत पाली में पांच दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन किया गया था. बुधवार (17 मई) को अंतिम जिन की कथा के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम के लिए रवाना हो गए. वहीं, इस कार्यक्रम को लेकर बिहार में जमकर राजनीतिक बयानबाजी हुई. आरजेडी के नेता विरोध कर रहे थे तो बीजेपी फुल सपोर्ट कर रही थी.
ये भी पढ़ें: Bihar Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर BJP पर लालू का तंज, बोले- घड़ियाल की गिनती कर लेती है केंद्र लेकिन...