समस्तीपुर: बिहार में शनिवार से जातीय जनगणना की शुरुआत हो रही. पहले चरण की गणना इस महीने चलेगी. वहीं दूसरे चरण की गणना अप्रैल में होगी. इधर, 'दृष्टि बिहार-एजेंडा 2025' कार्यक्रम को लेकर पूरे बिहार में यात्रा कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री, बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी समस्तीपुर पहुंचे. वहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सामाधान यात्रा और सात जनवरी से शुरू हो रहे जातीय जनगणना पर तंज कसा है. 


समाधान यात्रा को लेकर कसा तंज


उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना से उन्हें कोई आपत्ति नहीं,लेकिन इसमे यह कॉलम भी जोड़ना चाहिए कि बिहार से जो चार करोड़ लोग पलायन कर चुके उसमें कौन किस जाति से और किस जिले से हैं.आगे सीएम नीतीश की समाधान यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने राज्य के विकास में व्यवधान उत्पन्न किया है जिसके समाधान के लिए यात्रा निकाल रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सुना तो हमने भी है कि इसी इरादे से देश का भ्रमण करने के लिए नीतीश कुमार नया प्लेन भी खरीद रहे हैं. हालांकि उन्होंने अब तक बिहार में हवाई जहाज को उतारने की ही व्यवस्था नहीं की है तो आगे क्या कर पाएंगे.


यात्रा पर हैं रूडी


अगड़े और पिछड़े की राजनीति पर चर्चा करते हुए रूडी ने कहा कि नीति आयोग के मुताबिक ही जब पूरा बिहार पिछड़ा हुआ राज्य है तो यहां कोई फॉरवर्ड कैसे हो सकता है. बता दें कि मिशन 2025 को लेकर राजीव प्रताप रूडी ने एक यात्रा निकाली है जो बिहार के सभी जिलों में जाकर बिहार को पिछड़े राज्य के दर्जा से उबारने के लिए लोगों से मशवरा कर रहे हैं. वह यात्रा के दौरान लोगों से बातचीत कर रहे. साथ ही कई मुद्दों को लेकर बिहार सरकार को भी घेर रहे. अभी जातीय जनगणना केवल जाति पर ही होगी. उसकी उपजाति की गणना फिलहाल नहीं की जाएगी.


यह भी पढ़ें- PFI: एनआईए ने ‘गजवा-ए-हिंद’ मामले में एक आरोपी के खिलाफ चार्जशीट की दायर, युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का है आरोप