छपरा: बिहार के सारण संसदीय क्षेत्र के सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने सीएम नीतीश और मंत्री रामसूरत कुमार पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने सारण जिले के सोनपुर प्रखंड के 3212 एकड़ भूमि को पटना जिला में स्थानांतरित करने की बात पर आपत्ति जताई है. पत्र में उन्होंने भविष्य की चिंताओं का जिक्र करते हुए कहा है कि सारण के दियारा क्षेत्र को काटकर पटना जिले में मिलाना पूरी तरह अव्यवहारिक और भौगोलिक रूप से गलत है.


प्रशासनिक गतिविधियों में आएंगी दिक्कतें


उन्होंने कहा कि पतित पावनी गंगा जैसी सदानीरा नदी के दोनों छोर पर जब पटना जिले का भूखंड होगा तो जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को भी कानून व्यवस्था लागू करने और अन्य प्रशासनिक गतिविधियों को अंजाम देने में व्यवहारिक दिक्कतें आएंगी.


सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि सारण के दियारा क्षेत्र की भूमि को पटना जिला में शामिल करने के बाद अस्थायी नागरिक को अपने जिले से संबंधित किसी भी तरह के कार्य के लिए गंगा पार कर पटना मुख्यालय जाना होगा, जो अव्यवहारिक और काफी परेशानी भरा होगा.


जनता की अपील के बाद लिखा पत्र


बता दें कि जनहित के कार्यों को त्वरित गति से अंजाम देने के लिए सांसद ने अपने क्षेत्र में सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपना कार्यलय खोल रखा है. ऐसे में उनके कार्यालय के जरिए सारण वासियों ने बीजेपी सांसद से अपील की है कि वे सरकार से इस कार्य को रोकने की अपील करें. जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए ही उन्होंने सीएम नीतीश और मंत्री को पत्र लिखा है और इस कार्य को रोकने की गुहार लगाई है.


यह भी पढ़ें -  


HAM ने चिराग को बताया धोखेबाज, LJP ने किया पलटवार, कहा- शेरों की पार्टी पीछे से नहीं करती वार

पूर्व CM जीतन राम मांझी ने तेजस्वी पर कसा तंज, कहा- कार्यकर्ता नहीं थे तो हमसे मांग लेते, इस तरह .....