नवादा: बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा (BJP MP Rakesh Sinha) ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर (Pakistan Occupied Kashmir) को लेने के लिए भारत तैयार बैठा है. बस मुहूर्त की देरी है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) की स्थिति काफी बेहतर हुई है. वहां के गांवों में विकास पहुंच रहा है, जो तीन परिवार लोन, मुफ्ती और अब्दुला राज करते थे. उनके दरवाजे पर ताला लगा है. खेत खलिहान में काम करने वाले लोग नेतृत्व संभालने के लिए सरपंच, ग्राम प्रधान के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं. यही दर्द उन लोगों को सता रही है, जो 370 और धर्मांतता के नाम पर मस्जिदों पर वहाबियों के कब्जे का भय दिखाकर जम्मू कश्मीर में 70 साल से राज कर रहे थे. अब वहां जनता राज कर रही है.


बीजेपी सांसद ने कहा कि जम्मू कश्मीर का मतलब लद्दाख होता है, लेह और कारगिल होता है. कायरतापूर्ण व्यवहार हमारे राज्य और राष्ट्र की दिशा तय नहीं कर सकती है. कायरतापूर्ण व्यवहार करने वाले को हम जड़ मूल से नष्ट करने के लिए तैयार हैं. वह एक गोली मारेगा तो हम चार गोली मारेंगे. पाक अधिकृत कश्मीर लेने के लिए हम तैयार बैठा हुआ है. बस मुहूर्त का इंतजार है. इन कायरों को बता देंगे भारत के संविधान संस्कृति को स्वीकार कर हमारा बनकर रहें.


ये भी पढ़ें- Caste Census: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की राह पर चले जीवेश मिश्रा, जातीय जनगणना को लेकर कही ये बात


जातीय जनगणना पर तेजस्वी यादव पर किया जोरदार हमला


राकेश सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि आरजेडी की कोई विचारधारा नहीं हैं. जो अपने पार्टी में नेतृत्व का जनगणना नहीं करवा पाए हैं, वह जातीय जनगणना के प्रति क्या कहेंगे? उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना से पहले जिस जाति का कथित रूप से प्रतिनिधि करते हैं, पहले उनके नेतृत्व की जनगणना कर ले. एक ही परिवार के पिता, मां और उनके बेटे और बेटी विधानसभा, राज्यसभा और लोकसभा में बैठे रहे हैं. अब  जेल जाने पर उनकी पत्नी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का सपना दिखा रहा है.


ये भी पढ़ें- Padmashree BJP MLA भागीरथी देवी ने सभी पदों से दिया इस्तीफा, कहा- दलित होने के कारण नहीं सुनी जाती है बात