पटना: बिहार में मुख्यमंत्री द्वारा धान खरीद की तिथि 31 जनवरी से बढ़ाकर 21 फरवरी करने पर पाटलीपुत्र से बीजेपी सांसद राम कृपाल यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया है. सांसद ने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बिजेंद्र यादव को पत्र लिखकर और मिलकर धन क्रय की तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया था.



क्षेत्र भ्रमण करने आए सांसद से किसानों ने ठण्ड का हवाला देते हुए कहा था कि धान में नमी के कारण पैक्स धान नहीं खरीद रहे है. ठण्ड के कारण कटाई में भी काफी देरी हुई है. किसानों का धान उनके खलिहानों में पड़ा हुआ है. जिसके कारण किसानों के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट पैदा हो गया है.



आज मंत्री बिजेंद्र यादव ने फोन कर सांसद को धान क्रय की तिथि बढ़ाने की सूचना दी, साथ ही पिछले दिनों केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पांडे से भी इस संबंध में अनुरोध किया था.बिहार के सरकार द्वारा किसानों के हित में लिए गए निर्णय से किसानों में काफी हर्ष का माहौल है.



इनपुट-संतोष कुमार