पटनाः बिहार में महागठबंधन की सरकार तो बन गई है लेकिन लगातार किसी न किसी बयान को लेकर बीजेपी (BJP) घेरने में लगी है. हाल ही में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिना नाम लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) को लेकर एक बयान दिया था जिसको लेकर अब बीजेपी की सांसद रमा देवी (BJP MP Rama Devi) ने बड़ा आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव के ठंडा कर देने वाले बयान को लेकर रमा देवी ने कहा कि मेरे पति मुख्यमंत्री न बन जाएं इसलिए इन्होंने मेरे पति को भी ठंडा कर दिया था.


सीधा-सीधा हत्या का आरोप


सांसद रमा देवी ने कहा सवालिए अंदाज में पलटवार किया और पूछा कि उस समय कितनों को ठंडा किया था? रमा देवी ने कहा कि जिन्होंने हत्या करवाई उसके साथ नीतीश कुमार ने सहयोग लेकर सरकार बना ली. बयान के जरिए रमा देवी ने सीधा सीधा लालू यादव और उनके परिवार पर अपने पति बृज बिहारी प्रसाद की हत्या का आरोप लगाया है.


यह भी पढ़ें- Bhojpuri News: एक स्टार जो इस मामले में है सबसे आगे, पवन सिंह, रवि किशन, निरहुआ और खेसारी लाल यादव अभी पीछे


नित्यानंद पर भड़के थे तेजस्वी


बता दें कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पिछले सप्ताह गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का नाम लिए बिना उन पर भड़क गए थे. तेजस्वी ने कहा था- "ई जो भाजपा में केंद्र में मंत्री हैं न जो बिहार में खेला करना चाह रहे थे. महाराष्ट्र वाला. वो थोड़ा लाइन में रहें. सब कुछ ठंडा दिया जाएगा. एने-ओने जो कर रहे हैं. जिनका सपना टूटा है न मुख्यमंत्री बनने का वो समझ जाएं. ज्यादा ख्वाब न देखें. दिल्ली वाले नहीं बचाएंगे." तेजस्वी के इसी बयान को लेकर बीजेपी सांसद रमा देवी ने अपने पति की हत्या को लेकर यह बात कही है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: दाढ़ी नहीं बनाना जमादार तो चप्पल पहनना चौकीदार को पड़ा महंगा, लापरवाही बरतने पर DSP ने लिया एक्शन