Lok Sabha Elections: बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) मंगलवार (09 अप्रैल) को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुए. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लालू प्रसाद (Lalu Prasad) की पार्टी में परिवार के आगे कुछ है क्या? लालू प्रसाद की पार्टी में केवल और केवल परिवारवाद ही है. उनका समाजिक न्याय केवल दिखावा है. रविशंकर प्रसाद ने केवल लालू यादव ही नहीं बल्कि तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला.
रविशंकर प्रसाद का लालू यादव पर निशाना
बीजेपी सांसद ने कहा, "मैं खुल के बोल रहा हूं, उनकी पार्टी के एक साधारण गरीब यादव कार्यकर्ता या विधायक की कितनी पूछ है? हमारे यहां तो एक कार्यकर्ता मोहन यादव मध्य प्रदेश जैसे बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं. वहां तो बस लालू जी, उसके बाद राबड़ी जी फिर तेजस्वी जी, तेज प्रताप जी, मीसा जी. उनका सामाजिक न्याय दिखावा है."
तेजस्वी यादव से रविशंकर ने पूछे ये सवाल
रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी यादव से सवाल करते हुए कहा, मैं एक सवाल पूछ रहा हूं ईमानदारी से, तेजस्वी जी आपकी सरकार दिल्ली में बनेगी क्या? ईमानदारी से बोलिएगा आपका प्रधानमंत्री कौन है? ना सरकार बनने वाली है ना ही प्रधानमंत्री के उम्मीदवार का पता है." बता दें कि इंडिया गठबंधन ने अब तक अपने पीएम उम्मीदवार का चेहरा सामने नहीं किया है. इसको लेकर एनडीए के नेता बार-बार ये सवाल उठाते हैं कि मोदी के सामने कौन है?
"प्रभु श्री राम के दरबार में वह जरूर जाएं'
एक सवाल के जवाब में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह अच्छी बात है कि उनको सद्बुद्धि आई. प्रभु श्री राम के दरबार में वह जरूर जाएं. राम तो सबके हैं, लेकिन प्रभु राम यह भी समझते हैं कि श्री राम की ईमानदारी से भक्ति कौन करता है और चुनावी भक्ति कौन करता है. वहीं पटना साहिब सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के नाम की चर्चा पर उन्होंने कहा कि मैं भी खोज रहा हूं आप लोग भी खोजिए.
ये भी पढ़ेंः Exclusive: लोकसभा चुनाव से पहले आरके सिंह का बड़ा बयान, कहा- 'अपने क्षेत्र में नहीं जाऊंगा...'