'राजनीति में कोई सबसे अयोग्य है तो वह तेजस्वी यादव', BJP सांसद संजय जायसवाल का करारा हमला
Bihar Politics: बीजेपी सांसद ने बिहार दिवस पर भी प्रतिक्रिया दी. कहा कि बिहार कभी पूरे देश का मार्गदर्शन करता था. 2005 के बाद बिहार फिर से उठ खड़ा हुआ है और आगे बढ़ रहा है.

Bihar News: बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अगर इस राजनीति में कोई सबसे अयोग्य है तो वह तेजस्वी यादव हैं, जिनके पिता और माता दोनों मुख्यमंत्री थे. उनके पिता पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष रहे हो उनका लड़का 10वीं कक्षा भी पास नहीं कर पाया हो तो उससे ज्यादा अयोग्य राजनीतिज्ञ देश में कौन हो सकता है.
बिहार दिवस पर क्या बोले बीजेपी सांसद
वहीं बिहार दिवस पर बोलते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि बिहार कभी पूरे देश का मार्गदर्शन करता था. डेढ़ हजार साल तक बिहार ने मौर्य वंश, कुणाल वंश के रूप में इस देश को दिशा दी है. जब मुगल सल्तनत आई तो सबसे पहले जो कारीगर थे उनको समाप्त करने के लिए बिहार उत्तरप्रदेश जैसे राज्यों के कुशल लोगों को समाप्त किया गया.
उन्होंने कहा कि बिहार के साथ दूसरा दुर्भाग्य यह रहा कि 1990 से 2005 तक ऐसी सरकार सत्ता में आई जिसने हत्या और अपहरण की इतनी प्रायोजित घटनाएं कीं, जिसके कारण हम फिर से 1947 की स्थिति में पहुंच गए. 2005 के बाद बिहार फिर से उठ खड़ा हुआ है और आगे बढ़ रहा है. मैं बिहार दिवस के अवसर पर बिहार के लोगों को अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं.
Delhi: BJP MP Sanjay Jaiswal says, "If there is anyone most unqualified in this politics, it is Tejashwi Yadav, whose father and mother both were Chief Ministers, and his father was also the President of Patna University Students' Union..." pic.twitter.com/ViLOP7Iaev
— IANS (@ians_india) March 22, 2025 [/tw]
बिहार दिवस पर जेडीयू सांसद ने क्या कहा?
बिहार दिवस पर मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा कि बिहार तरक्की कर रहा है. आज देश में कहीं भी बिहारी कहलाना सम्मान का विषय है. बिहार दिवस पर बिहारवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.
वहीं बिहार में विपक्षी नेताओं द्वारा सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग पर जब जेडीयू सांसद से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस्तीफा कौन मांग रहा है? उनकी बात का कोई मतलब नहीं है और इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी.
यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: 'निंदनीय, दुखद... पीड़ादायक', पूर्णिया में CM नीतीश कुमार पर फिर बरसे तेजस्वी यादव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

