Bihar Politics: बिहार में इन दिनों अपराध का मुद्दा गरमाया हुआ है. इस पर खूब सियासत हो रही है. विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोशल मीडिया 'एक्स' पर इन दिनों अपराध को लेकर सीएम नीतीश से कड़े सवाल पूछते नजर आ रहे हैं. वहीं, तेजस्वी यादव को बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने रविवार को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के माता-पिता का दौर था तब अगर किसी की हत्या या अपहरण होता था, तो पैसे का लेन-देन मुख्यमंत्री आवास से होता था. आज मुख्यमंत्री कानून की मदद से अपराधियों को सजा दिलवा रहे हैं तो यह बात तेजस्वी यादव को अखर रही है. आगे उन्होंने कहा कि बिहार में अगर किसी ने अपराध करने की कोशिश की है तो उसकी गिरफ्तारी हुई है.


सीएम नीतीश ने की थी समीक्षा बैठक 


बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को गृह विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की थी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा था कि विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें. मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी. बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.




तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल


वहीं, सीएम नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक को लेकर तेजस्वी यादव ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया 'एक्स' पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि 'ऐसी समीक्षा बैठक का क्या फायदा और औचित्य जिसमें राज्य के डीजीपी, मुख्य सचिव और एडीजी भी उपस्थित ना रहे. शीर्षस्थ अधिकारियों की अनुपस्थिति दर्शाती है कि विधि व्यवस्था पर मुख्यमंत्री कितने गंभीर हैं'. तेजस्वी यादव के इस सवाल के बाद बिहार में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.


ये भी पढे़ं: 'अधिकारी असलियत...', सीएम नीतीश की क्राइम मीटिंग में DGP को लेकर तेजस्वी के सवाल से छिड़ी बहस