Amit Shah Bihar Visit: 'इंडिया गठबंधन से कहना चाहता हूं, 100 सियार...', अमित शाह की रैली में बोले BJP सांसद सतीश चंद्र दुबे
Amit Shah Rally Jhanjharpur Bihar: अमित शाह की रैली में काफी संख्या में नेता कार्यकर्ता पहुंचे हैं. झंझारपुर के ललित कर्पूरी मैदान में रैली का आयोजन किया गया है.
पटना: झंझारपुर के ललित कर्पूरी मैदान में आज (16 सितंबर) बीजेपी की रैली है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की दोपहर 1.30 बजे से सभा है. रैली को लेकर भारी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता पहुंचे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. मंच पर तमाम प्रमुख नेता पहुंच चुके हैं. इस दौरान अमित शाह के संबोधन से पहले बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि अमित शाह को सुनने लाखों की संख्या में लोग आए हैं. कार्यकर्ता उत्साहित हैं. बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत होगी.
400 से ज्यादा सीटें आएंगी: सतीश चंद्र दुबे
सतीश चंद्र दुबे ने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. कहा कि देश हित के लिए बीजेपी की सरकार केंद्र में जरूरी है. जनता फिर बीजेपी की सरकार लाएगी. 400 से ज्यादा सीटें आएंगी. उन्होंने कहा कि यह इंडिया गठबंधन से कहना चाहता हूं कि 100 सियार मिलकर एक शेर का शिकार नहीं कर सकते हैं.
'नीतीश कुमार की जरूरत नहीं'
बिहार की महागठबंधन सरकार पर हमला करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव से हाथ मिलाकर बिहार में जंगलराज ला दिया. बिहार में जनता बीजेपी की सरकार चाहती है. इंडिया गठबंधन के नेता सनातन धर्म को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. जनता सब सिखाएगी. सत्ता के लिए विपक्षी दल एकजुट हो रहे, लेकिन कभी सफलता नहीं मिलेगी. बिहार समेत देश में बीजेपी बहुत मजबूत है. नीतीश की जरूरत नहीं है.
संतीश चंद्र दुबे ने ट्वीट कर कही ये बात
शनिवार को ही सतीश चंद्र दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा- "कश्मीर आज आतंक के बंधनों से मुक्त हो चुका है, तीन तलाक से मुस्लिम बेटियों को बचा लिया गया है, राममंदिर का भव्य निर्माण हो रहा है. जब देश के गृहमंत्री इतने सशक्त होंगे तो असंभव संभव होने लगते हैं. इतिहास इस बात का साक्षी है कि बिहार की जनता को जितना स्नेह, जितना प्यार और जितना समय देश के यशस्वी गृहमंत्री अमित शाह ने दिया है उतना ध्यान पिछली सरकारों ने कभी नहीं दिया."