पटना: बिहार में कल से अनलॉक-4 की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. अनलॉक-4 में नीतीश सरकार की ओर से सूबे की जनता को कई छूट दी गई है. लेकिन बीजेपी सांसद इन छूटों से संतुष्ट नहीं हैं. ऐसे में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर गाइडलाइंस पर दोबारा विचार करने को कहा है. दरअसल, बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने बिहार के मंदिरों में दर्शन और पूजन पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. वहीं, इस संबंध में उन्होंने बिहार के मुख्य सचिव  त्रिपुरारी शरण से भी बातचीत की है.


सही पटरी पर टीकाकरण अभियान


विवेक ठाकुर ने पत्र में लिखा कि हाल में कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न जिलों का भ्रमण करने के दौरान एक मांग में लगातार और आशंका का भाव लोगों में देखने को मिला. कोरोना के मामले अब नियंत्रण की स्थिति में आ चुके हैं और टीकाकरण अब गांवों और टोलों में आरंभ हो चुका है, जिसे और गति देने की आवश्यकता है. लेकिन पूरा अभियान एक सही पटरी पर चल रहा है.


उन्होंने कहा, " श्रावण का महीना समीप है, इसके मद्देनजर आम जनमानस की इच्छा है कि मंदिरों में जाकर दर्शन और पूजन करने पर जो अभी प्रतिबंध लगा हुआ है, उसको अब हटाया जाए. लेकिन हटाने के साथ-साथ मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए एक-एक करके श्रद्धालुओं को मंदिर के प्रतिमा कक्ष के अंदर प्रवेश कराया जाए, यह निर्देशित हो."


कई मंदिरों में दर्शन और पूजन शुरू


बीजेपी सांसद ने कहा, " प्रतिमा के समीप एक-एक करके जल्दी से दर्शन और पूजन के बाद दर्शनार्थी को परिसर से बाहर निकाला जाए. मंदिर परिसर के प्रतिमा कक्ष के अंदर विस्तृत अनुष्ठानों पर प्रतिबंध जारी रहे, जिससे व्यापक एकत्रीकरण भी न हो." उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी), विंध्यवासिनी मंदिर (विंध्याचल), महाकालेश्वर मंदिर (उज्जैन), ओंकारेश्वर मंदिर कुछ एक उदाहरण हैं, जहां दर्शन और पूजन आरंभ हो चुका है. ऐसे में आग्रह है कि इस व्याप्त भावना के मद्देनजर इन बिंदुओं पर फिर से विचार किया जाए.


यह भी पढ़ें -


RJD के 25वें स्थापना दिवस पर लालू यादव ने किया एलान, जल्द करेंगे बिहार के सभी जिलों का दौरा


Ram Vilas Paswan Jayanti: पशुपति पारस ने किया भाई को याद, कहा- आपकी कमी महसूस हो रही