BJP सांसद का आरोप- अधिकारियों की मिलीभगत से बिहार में ओवरलोडेड ट्रकों का हो रहा परिचालन
सांसद छेदी पासवान ने कहा कि एनएच-2 देश के मुख्य सड़कों में से एक है. लेकिन औरंगाबाद से वाराणसी तक यह सड़क काफी जर्जर है. इतनी खराब सड़क देश भर में कहीं नहीं है.
![BJP सांसद का आरोप- अधिकारियों की मिलीभगत से बिहार में ओवरलोडेड ट्रकों का हो रहा परिचालन BJP MP's allegation - Operation of overloaded trucks in Bihar in collusion with officials ann BJP सांसद का आरोप- अधिकारियों की मिलीभगत से बिहार में ओवरलोडेड ट्रकों का हो रहा परिचालन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/28171024/Chedi-paswan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कैमूर: बिहार के सासाराम संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने एनएच-2 पर ओवरलोडेड ट्रकों के परिचालन को लेकर एनएचआई और सोमा आइसोलेक्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि एनएचआई और सोमा आइसोलक्स के मदद से एनएच-2 पर ओवरलोडेड ट्रकों का परिचालन जारी है. इस वजह से एनएच-2 पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो रहा है.
पूरे देश में नहीं है इतनी खराब सड़क
उन्होंने कहा कि जितनी बदतर स्थिति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से औरंगाबाद तक के सड़क की है, इतनी बदतर स्थिति पूरे देश में कहीं किसी सड़क की नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि एनएचआई और सोमा आइसोलक्स के पदाधिकारियों की मिलीभगत से सड़क पर खुलेआम ओवरलोडेड ट्रक दौड़ रहे हैं.
दुर्घटनाओं पर नहीं लगेगा विराम
सांसद छेदी पासवान ने कहा कि एनएच-2 देश के मुख्य सड़कों में से एक है. लेकिन औरंगाबाद से वाराणसी तक यह सड़क काफी जर्जर है. इतनी खराब सड़क देश भर में कहीं नहीं है. जब तक इस सड़क की स्थिति में सुधार नहीं होगा तब तक दुर्घटनाएं बंद नहीं होने वाली हैं.
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन इस रास्ते से ओवरलोड गाड़ियां पार हो रही हैं. ये केवल अधिकारियों के मिलीभगत का नतीजा है. अगर यही हालात रही तो सड़क की स्थिति कभी नहीं सुधरेगी. उन्होंने बताया कि इस बाबत उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों से विस्तार से बात की है. इस दौरान अधिकारियों द्वारा उन्हें सड़क की स्थिति में सुधार करने का आश्वासन दिया गया है.
बता दें कि सड़क सुरक्षा माह के तहत बीजेपी सांसद छेदी पासवान बुधवार को कैमुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने समाहरणालय कक्ष में पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद पीसी के दौरान उन्होंने एनएचआई पर गंभीर आरोप लगाया और यह सब बातें कही.
यह भी पढ़ें -
Wheater Updates: शीतलहर की चपेट में बिहार, इन जिलों में कोल्ड डे अलर्ट जारी बिहार: डाकघरों में आज से होगी मखाना और आचार की बिक्री, ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं घर![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)