Lok Sabha Chunav Result: 'जनता ने सिर्फ एक ही मुद्दे पर वोट किया, मोदी अगेन', बिहार में NDA को मिली बढ़त पर बोले अजय आलोक
Election 2024: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि रुझानों में एनडीए का जो आंकड़ा है, उसको ऐसे कह सकते हैं कि तूफान अभी मध्यम गति से चल रहा है. एनडीए देश में सरकार बनाने जा रही है.
![Lok Sabha Chunav Result: 'जनता ने सिर्फ एक ही मुद्दे पर वोट किया, मोदी अगेन', बिहार में NDA को मिली बढ़त पर बोले अजय आलोक BJP national spokesperson Ajay Alok on NDA getting lead in Bihar ANN Lok Sabha Chunav Result: 'जनता ने सिर्फ एक ही मुद्दे पर वोट किया, मोदी अगेन', बिहार में NDA को मिली बढ़त पर बोले अजय आलोक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/04/093a8b1911dc9d4737d5987cd46e133417174975834191008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election Results 2024: देश में मंगलवार (04 जून) को आ रेह चुनावी नतीजों से साफ है कि एनडीए एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. इसे लेकर एनडीए के घटक दलों में भी काफी उत्साह है. एनडीए 272 के बहुमत के आंकड़े को भी पार कर चुका है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि रुझानों में एनडीए का जो आंकड़ा है, उसको ऐसे कह सकते हैं कि तूफान अभी मध्यम गति से चल रहा है. अब यह तूफान रौद्र रूप धारण करेगा. सवाल यह उठेगा की 400 के कितने पार जाएगा. एनडीए का आंकड़ा 425 छू सकता है. लीड बढ़ाने की लड़ाई है. बिहार में सभी 40 जीतेंगे.
'जनता ने पीएम मोदी के नाम पर डाला है'
शुरुआती रुझान में लड़ाई बराबर बराबर की दिख रही थी. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि देश की 64 करोड़ जनता ने वोट डाला है. इसका मतलब यह नहीं की सभी 64 करोड़ जनता हम लोगों को वोट देगी. लोकतंत्र में मजबूत विपक्ष रहना चाहिए लेकिन राहुल गांधी विपक्ष के नेता नहीं बनेंगे. सिर्फ एक मुद्दा पर जनता ने वोट किया, मोदी अगेन. नीतीश से हम लोगों का ट्रायल एंड टेस्टेड गठबंधन है.
उन्होंने कहा कि नीतीश के एनडीए में आने से जदयू व बीजेपी दोनों को फायदा हुआ. तेजस्वी सिर्फ 34 साल के हैं. कैंपेन में कमर दर्द पकड़ लिया. अपना बोझ उठा नहीं पा रहे. बिहार का बोझ कैसे उठा पाएंगे. रोजगार फैक्टर उनका फेल हो गया है. अजय आलोक ने कहा कि एनडीए देश में सरकार बनाने जा रही है. इसमें कोई दो राय नहीं है. जनता ने बहुमत दिया है.
जेडीयू ने साफ किया अपना रूख
बहरहाल सरकार किसकी बनेगी अब तो ये समय बताएगा, लेकिन जो परिणाम रुझानों के जरिए अब तक सामने आएं हैं, उनसे तो साफ जाहिर है कि बीजेपी ने इस चुनाव में जितनी बड़ी जीत की बात कही थी, वो दिख नहीं रही है. यही वजह है कि अब कांग्रेस भी अब तक आंकड़े को देखते हुए सरकार बनाने के सपने सजाने लगी है. सियासी गलियारों में कई कयास भी लगाने शुरू हो गए हैं कि जेडीयू का रूख क्या होगा? हालांकि जेडीयू के तमाम बड़े नेताओं का यही कहना है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री से पहले ही मिल चुके हैं. जेडीयू एनडीए में ही बनी रहेगी.
ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections Result: बिहार में खेला होगा? CM नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे थे सम्राट चौधरी, नहीं हो पाई मुलाकात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)