Kolkata Rape-Murder Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में डॉक्टर के साथ रेप और उसकी हत्या मामले को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. छात्र संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल सरकार निशाने पर आ गई है. वहीं, इस घटना को लेकर पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने मंगलवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बंगाल में स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. वहां कानून का राज नहीं है, अपराधी नियंत्रण से बाहर हैं. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करना जरूरी है.


कोलकाता में हुई है रेप की घटना


बता दें कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अंदर शुक्रवार की सुबह परास्नातक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक का शव मिला था. शव अर्धनग्न पाया गया था. चिकित्सक से बलात्कार के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जो अस्पताल परिसर में अक्सर आने वाला एक बाहरी व्यक्ति था. अदालत ने आरोपी को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.






छात्र कर रहे हैं प्रदर्शन


इस घटना के बाद पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं. छात्र संगठन आक्रोशत हैं. देश के कई अस्पतालों में जूनियर डॉक्टरों ने कार्य करा बहिष्कार कर दिया है, जिससे ओपीडी सेवा भी ठप है. आंदोलनकारी चिकित्सकों ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या के मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग की. वहीं, महिला डॉक्टर के कथित बलात्कार और हत्या की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से कराने संबंधी कम से कम तीन जनहित याचिकाओं पर मंगलवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में सुनवाई होगी.


ममता बनर्जी ने क्या कहा?


इस घटना की जांच को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर पुलिस रविवार तक इस मामले को सुलझाने में नाकाम रहती है, तो हम मामले को सीबीआई को सौंप देंगे।. हालांकि, केंद्रीय जांच एजेंसी की सफलता दर बहुत कम है. बनर्जी ने कहा कि मृतक डॉक्टर के परिवार वालों को संदेह है कि इसमें कोई भीतर का व्यक्ति शामिल है. उन्होंने कहा कि मैंने पुलिस से कहा है कि यदि किसी के खिलाफ ऐसा कोई संदेह है तो उनसे (पीड़िता के दोस्तों और अन्य लोगों से) पूछताछ की जानी चाहिए.


ये भी पढे़ं: Bhagalpur Murder: भागलपुर में मिले 5 शव, दो बच्चों के साथ पत्नी और सास का गला रेता, फिर खुद फंदे से लटका