Bageshwar Dham: 'कहीं भविष्यवाणी न कर दें कि महागठबंधन सरकार गिरने वाली है...', RJD के विरोध पर बोले नीरज कुमार बबलू
Dhirendra Krishna Shastri: पूर्व मंत्री बीजेपी से विधायक नीरज कुमार बबलू ने सोमवार को बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर बयान दिया. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोला.
![Bageshwar Dham: 'कहीं भविष्यवाणी न कर दें कि महागठबंधन सरकार गिरने वाली है...', RJD के विरोध पर बोले नीरज कुमार बबलू BJP Neeraj Kumar Bablu attacked RJD and Nitish Kumar regarding Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwar Dham ann Bageshwar Dham: 'कहीं भविष्यवाणी न कर दें कि महागठबंधन सरकार गिरने वाली है...', RJD के विरोध पर बोले नीरज कुमार बबलू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/08/e29043f631432ae15aceb9c32106595d1683550854858624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) इन दिनों बिहार की राजनीति का केंद्र बन गए हैं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना में कार्यक्रम को लेकर आरजेडी (RJD) और बीजेपी (BJP) आमने-सामने हो गई है. वहीं, इस मुद्दे पर पूर्व मंत्री बीजेपी से विधायक नीरज कुमार बबलू (Neeraj Bablu) ने सोमवार को बड़ा दिया. उन्होंने कहा कि बाबा बागेश्वर कहीं भविष्यवाणी न कर दें कि महागठबंधन की सरकार बिहार में गिरने वाली है और बीजेपी की सरकार बनने वाली है. इस घबराहट से आरेजेडी नेता बेचैन हैं और बाबा बागेश्वर का विरोध कर रहे हैं.
आरजेडी को कोई फायदा नहीं होगा- नीरज बबलू
नीरज बबलू ने कहा कि विशेष समुदाय को खुश करने के लिए भी आरजेडी के नेता बाबा बागेश्वर का विरोध कर रहे हैं, लेकिन इससे आरजेडी को कोई फायदा नहीं होगा. बाबा बागेश्वर से बीजेपी को ही लाभ होगा. जनाधार हम लोगों का बढ़ेगा. बाबा बागेश्वर धर्म के प्रचारक और सनातनी हैं. बिहार प्रवचन के लिए आ रहे हैं. बाबा के दरबार में जन उमड़ा जनसैलाब उमड़ेगा. जनसैलाब को कोई आजतक रोक पाया है क्या? रोकने वाले हवा में उड़ जाएंगे.
'लालू-नीतीश को भी बाबा बागेश्वर के शरण में जाना चाहिए'
बीजेपी विधायक ने कहा कि बाबा बागेश्वर भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात कर रहे हैं. हिन्दुत्व की बात कर रहे हैं. यह बाबा की अपनी मंशा है. बीजेपी सब का साथ और सब का विकास के रास्ता पर चलती है. बीजेपी का ऐसा कोई विचार नहीं है. बाबा बागेश्वर के दरबार में बीजेपी के सभी नेता जाएंगे लालू-नीतीश को बाबा बागेश्वर के शरण में जाना चाहिए. कुछ कृपा हो जाएगी.
बाबा बागेश्वर पर बिहार में गरमाई सियासत
लालू के बड़े बेटे और मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि बाबा बागेश्वर का एयरपोर्ट पर घेराव करेंगे. कार्यक्रम नहीं होने देंगे. मेरी सेना तैयार है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि आडवाणी की तरह बाबा बागेश्वर जेल जाएंगे. इसके अलावा जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा है कि बाबा बागेश्वर का स्वागत है, बस जनता के बीच आग लगाने वाली बात न कहें. वहीं, धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी फुल सपोर्ट में आ गई है. बता दें कि पटना से सटे नौबतपुर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार लगेगा. बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री 13 मई को पटना आ जाएंगे. 13 मई से 17 मई तक हनुमत कथा का आयोजन होगा. इसी बीच 15 मई को दिव्य दरबार लगेगा.
ये भी पढ़ें: Anand Mohan News: आनंद मोहन की रिहाई पर SC से बिहार सरकार को नोटिस जारी, भड़के ललन सिंह ने दिया ये जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)