BJP Attacks Pappu Yadav: मुंबई में एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस घटना की जिम्मेदारी ली है. यह खबर सामने आने के बाद अब बिहार में सियासत गरमा गई है. सांसद पप्पू यादव ने रविवार (13 अक्टूबर) को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा. उनके इस पोस्ट पर बीजेपी की ओर से प्रतिक्रिया दी गई है.
बीजेपी नेता और पार्टी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद ने पप्पू यादव के एक्स पोस्ट को कोट करते हुए हमला बोला. उन्होंने लिखा, "यह कोई सांसद की शरीफ भाषा है क्या? ऐसा लगता है कि कोई सड़क छाप लफुआ ट्वीट कर रहा है. कहीं पप्पू यादव का अकाउंट किसी ने हैक तो नहीं कर लिया है?"
निखिल आनंद ने आगे लिखा, "लॉरेंस बिश्नोई तो आज चर्चा में आया है लेकिन दाऊद इब्राहिम का आतंक तो भारत में 90 के दशक से है. पप्पू यादव ने कभी दाऊद इब्राहिम और उसके गैंग को पूरी तरह खत्म करने का दावा पिछले 30-35 सालों में क्यों नहीं किया? लॉरेंस और उसके गैंग को खत्म करने का दम भरने से पहले पब्लिकली घोषणा करो कि दाऊद इब्राहिम गैंग को पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दोगे. लॉरेंस बिश्नोई पर अनर्गल बयान देकर राजनीति चमका रहे हैं तो दाऊद इब्राहिम पर बयान देने से आपकी राजनीति की भद पिटेगी क्या?"
'सबको पता है ऐसा बोलकर संदेश किसको देना चाहते हैं'
सांसद पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि अगर पप्पू यादव ने ऐसा बोला है तो सबको पता है ऐसा बोलकर संदेश किसको देना चाहते हैं और अपने किस वोट बैंक पर निशाना साध रहे हैं. धर्मनिरपेक्षता के नाम पर मुस्लिम परस्ती और सामाजिक न्याय को कुंद कर देने की राजनीति ने इस देश का बेड़ा गर्क कर रखा है. जनता है सब जानती है. कहीं का ईंट, कहीं का रोड़ा और भानुमति ने कुनबा जोड़ा. जबरन हर मामले में घुसकर राजनीति चमकाने की पप्पू यादव को आदत है.
यह भी पढ़ें- 'कानून अनुमति दे तो...', पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को बताया दो टके का अपराधी, देश को लेकर कह दी ये बात