पटना: बिहार में कुछ दिन पहले मंत्रिमंडल विस्तार (Bihar Cabinet Expansion) की चर्चा हो रही थी लेकिन गुरुवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा कि अभी कोई संभावना नहीं है. इस पर बीजेपी (BJP) के प्रवक्ता निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि सरकार में सुपर ऐक्टिंग सीएम तेजस्वी यादव हो गए हैं और नीतीश कुमार अब सिर्फ गृहमंत्री रह गए हैं. महागठबंधन में अब सिर्फ तेजस्वी यादव की चलती है. 


'नीतीश कुमार की हैसियत अब पूरी तरह खत्म हो गई है'


निखिल आनंद ने कहा कि महागठबंधन सरकार को तेजस्वी ही हांक रहे हैं और यहीं नहीं नीतीश कुमार को भी वे टर्म-कंडीशन डिक्टेट कर रहे हैं. नीतीश कुमार की राजनीति की ताकत, हैसियत अब पूरी तरह खत्म हो गई है. नई परिस्थिति में बिहार के वास्तविक तौर पर ऐक्टिंग सीएम तेजस्वी हैं और नीतीश कुमार सिर्फ गृहमंत्री के तौर पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए दिन काट रहे हैं.


मंत्रिमंडल विस्तार पर तेजस्वी ने वीटो लगा दिया- निखिल आनंद


बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पिछले दिनों उपेंद्र कुशवाहा को लेकर उठे विवाद पर जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा था कि उपेंद्र कुशवाहा को डिप्टी सीएम क्या जेडीयू से किसी के मंत्री बनने का सवाल ही नहीं है. विस्तार में आरजेडी और कांग्रेस के मंत्री होंगे. वामदलों के मंत्री हो सकते हैं. अब सुपर सीएम तेजस्वी यादव ने फरमान जारी कर सार्वजनिक तौर पर कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होगा और इस बारे में नीतीश कुमार को कह दिया है उनसे बात हो गई है. इससे तो साफ है कि बिहार सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर तेजस्वी ने वीटो लगा दिया जिससे नीतीश कुमार की खत्म हो गई हैसियत का साफ अंदाजा लगता है.


'आरजेडी नीतीश को सीएम पद से हटा देगी'


निखिल ने आगे कहा कि जेडीयू-आरजेडी में महागठबंधन सरकार बनने से पूर्व डील की शर्तों में पहला जेडीयू से उपेंद्र कुशवाहा को निकालना था तो दूसरा आरजेडी से पिता-पुत्र जगदानंद सिंह-सुधाकर सिंह को निकालना था जबकि तीसरे शर्त के तौर पर नीतीश-ललन सिंह ने लालू-राबड़ी से पैर पकड़ गलती न दोहराने की कसम खाकर माफी मांग ली थी. अब महागठबंधन के भीतर की राजनीति इन्हीं शर्तों और स्क्रिप्ट के अनुसार चल रही है. नीतीश कुमार अगर स्क्रिप्ट से अलग काम करेंगे तो आरजेडी न सिर्फ उनको हैसियत बताएगी बल्कि सीएम पद से हटाते हुए जबरन धकियाकर आश्रम भेज देगी.


ये भी पढ़ें: Upendra Kushwaha News: बिहार में आगे नहीं चल पाएगी महागठबंधन की सरकार! उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान