पटनाः बिहार सरकार (Bihar Government) के एक और मंत्री अब अपने बोले गए शब्द को लेकर चर्चा में हैं. इस वीडियो को भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद ने शनिवार को ट्वीट करते हुए तंज कसा है. निखिल आनंद (BJP Nikhil Anand) ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया है वो गया के बेलागंज से विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव (MLA Surendra Prasad Yadav) का है. इस वीडियो ने बीजेपी (BJP) को फिर से बोलने का मौका दे दिया है.


भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- "सुरेंद्र भाई मंत्री हैं और उनका मंशा ठीक है, इंटेस्ट भी लेते हैं. लेकिन इ जो बुड़बकवा आपको सिखा रहा था लाइव पीसी में! बताइए इसको समझ में नहीं आता है कि मंत्री को पब्लिकली ज्ञान नहीं देना चाहिए. मंत्री जी ठीक बोले- फोटो खींचाओ लेकिन ऐसे ज्ञान मत दो कि मंत्री को सब "बो@चो@" समझे."



यह भी पढ़ें- तेज-तेजस्वी के बचाव में उतरीं रोहिणी तो BJP नेता ने दिया जवाब, अर्जित चौबे बोले- ये नौवीं फेल भाई की तरह अज्ञान


'जुबान पर भी काबू रखना चाहिए'


इधर, निखिल आनंद ने बयान जारी कर कहा कि बिहार सरकार के नए मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव सभी अनुभवों से परिपूर्ण हैं. एक उनका पुराना दबंग इतिहास रहा है. वो ज्ञान से भी भरे हुए हैं. कभी विधायक रहते हुए वो डीएसपी की परीक्षा बीपीएससी क्वालीफाई कर गए थे. अब मंत्री बने हैं तो कम से कम मंत्री जी को जुबान पर भी काबू रखना चाहिए. पीसी में एक व्यक्ति ने सलाह दे दी तो उन्होंने सबके सामने कहा कि भाई फोटो तो खिंचवा ही रहे हो, क्यों सलाह दे रहे हो नहीं तो लोग समझेंगे मंत्री "बो@चो@" है. 


निखिल आनंद ने कहा कि लगता है कि बिहार सरकार के कुछ मंत्रियों को इसकी ट्रेनिंग देनी चाहिए कि पब्लिक डोमेन में कैसे बात करनी चाहिए. बिहार के मुख्यमंत्री बेहद संवेदनशील हैं. आरजेडी कोटे के मंत्रियों के साथ एक ट्रेनिंग सेशन करें ताकि बिहार की छवि इस तरह खराब न हो और माहौल को हल्का न किया जाए. बता दें कि वीडियो में मंत्री मीडिया से अपने काम के बारे में लोगों को बता रहे थे. इस बीच उनके पास बैठा एक शख्स मंत्री को कुछ कहने लगता है, जिसके बाद मंत्री ने अपशब्द कहते हुए उसे फटकार लगा दी. इसी को लेकर निखिल आनंद ने तंज कसा है.


यह भी पढ़ें- Prashant Kishor Statement: 2014 और 2022 के नीतीश कुमार में जमीन आसमान का फर्क, PK बोले- बिहार में ये छठा प्रयोग