Nitin Nabin News: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) इन दिनों प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर लगातार एक्स (X) पर बुलेटिन जारी करते हुए एनडीए सरकार (NDA Government) पर सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में बीजेपी विधायक और बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने उन्हें करारा जवाब दिया है. नितिन नवीन सोमवार (08 जुलाई) को बक्सर पहुंचे थे.


अपने एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री एवं बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने तेजस्वी यादव को याद दिलाते हुए कहा कि वह 1990 से 2005 तक आरजेडी सरकार के जंगलराज को भूल गए हैं. जो अपराध के संरक्षक हैं, जो अपराध के जनक हैं, जिन्होंने इस राज्य में 90 से 2005 तक केवल अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया, जिनके घर से अपराधियों को संरक्षण मिलता था, जिनके परिवार के लोग अपराधियों के साथ लगकर सरकार चलाते थे वह आज अपराध पर भाषण दे रहे हैं, प्रवचन दे रहे हैं.


'माताएं-बहनें सड़क पर निकलने से डरती थीं'


नितिन नवीन ने कहा कि जनता को मालूम है कि लालू के शासन के समय में जो अराजकता-जंगलराज इसी परिवार की ओर से पूरे राज्य के लोगों को दी गई थी. लोगों ने भूला नहीं है कि कैसे अपहरण उद्योग चलता था. लोगों ने भूला नहीं है कि नक्सल की घटना प्रायोजित कर किस तरह कराई जाती थी. लोगों ने यह भी नहीं भूला है कि किस प्रकार माताएं-बहनें सड़क पर निकलने से डरती थीं. कोई भूला नहीं है कि उनके बच्चे स्कूल जाते थे तो लौटेंगे या नहीं. मां-बाप इंतजार करते थे.


तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए नितिन नवीन ने कहा कि हमारी सरकार में अगर कोई अपराध करता है तो वह जेल जाता है. आपके (RJD) शासनकाल में अपराधी अपराध करके आपके घर में बैठता है.


वहीं नितिन नवीन ने बिहार में बाढ़ की स्थिति को लेकर कहा कि नेपाल के इलाके में भारी बारिश हुई है. इसके चलते निचले इलाकों में पानी आ चुका है. हालांकि आपदा प्रबंधन विभाग के अलावा मुख्यमंत्री ने खुद इस पर समीक्षा बैठक की है. आपदा की दृष्टि से जो भी समस्याएं आ रही हैं उसके लिए पूर्व से तैयारी की गई है. यह भी कहा कि किसानों के लिए हर क्षेत्र में अंतिम छोर तक पानी पहुंचे इसको लेकर सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.


जिले की सबसे बड़ी मलई बराज परियोजना (जिसे पूर्व मुख्यमंत्री बिंदेश्वरी दुबे ने शुरू किया था) को लेकर नितिन नवीन ने कहा, "कुछ लोगों के पॉलिटिकल कारणों की वजह से इसे रोका हुआ था. बहुत जल्द मुख्यमंत्री की पहल से इसे चालू करेंगे. करीब 90% काम हो गया है, जिससे शाहाबाद सहित खासकर बक्सर के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा."


यह भी पढ़ें- पहले टेस्ट... फिर फाइनल! रुपौली में उपचुनाव से पहले मुकेश सहनी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी