Bihar Politics: बिहार में नेताओं को चढ़ा यात्राओं का खुमार, नितिन नवीन ने तेजस्वी को आत्म मंथन करने की दी सलाह
Nitin Nabin News: बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने तेजस्वी यादव के कार्यकर्ताओं से मिलने पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जनता को बेवकूफ बना रहे हैं.
Bihar Politics: बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने तेजस्वी यादव की 'कार्यकर्ता दर्शन' पर हमला बोला. उन्होंने मंगलवार को कहा कि तेजस्वी अपने पिता की तरह ही जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं. तेजस्वी यादव को 'कार्यकर्ता दर्शन' से पहले आत्म मंथन की जरूरत है. उन्हें ये समझने की जरूरत है कि जनता अब उनके बहकावे में नहीं आने वाली है. बिहार के युवा आरजेडी की चाल को समझ गए हैं वो अब दिग्भ्रमित नहीं होने वाले हैं.
तेजस्वी यादव पर साधा जमकर निशाना
नितिन नवीन ने कहा कि तेजस्वी यादव अब कार्यकर्ता को बेवकूफ बनाना छोड़ दें, क्योंकि उन्हें अपने कार्यकर्ताओं से भी कोई लेना देना नहीं होता. तेजस्वी यादव को फिलहाल अपने पिता का साथ देना चाहिए, क्योंकि लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव को अकेले ही कोर्ट की यात्रा करना पड़ रहा है. तेजस्वी यादव को अब तक ये बात समझ में आ जानी चाहिए कि इस तरह की यात्रा से वो सिर्फ अपना वक्त बर्बाद कर रहे हैं.
आगे उन्होंने कहा कि आरजेडी के कार्यकर्ताओं को भी पता है कि तेजस्वी यादव सिर्फ जुमलेबाज हैं. वो अपने पिता की राह पर ही चल रहे हैं, जिस तरह से उनके पिता लालू यादव को विकास से कोई लेना देना नहीं था, उसी तरह अब उनका हाल है.
तेजस्वी यादव की शुरू हो रही है यात्रा
बता दें कि 16 अक्टूबर से तेजस्वी यादव बांका जिले से अपनी यात्रा शुरू करने वाले हैं. इस पर नगर विकास मंत्री ने कहा कि विधानसभा में जब सवाल उठाने का वक्त आता है तो तेजस्वी विदेश दौरे पर चले जाते हैं. बिहार में जब बाढ़ आती है तो वो विदेशी दौरे पर चले जाते हैं, जब उनके किसी कार्यकर्ता पर मुसीबत में आती है तो वो उसे छोड़ विदेश दौरे पर चले जाते हैं. वहीं, जब वो चुनाव हार जाते हैं तो हार का ठिकड़ा फोड़ने के लिए कार्यकर्ता के बीच चले आते हैं. आखिर ऐसी नौबत ही क्यों आती है कि उन्हें अपने कार्यकर्ता से भी मिलने के लिए यात्रा पर निकलना पड़ता है. इससे ज्यादा शर्म की बात क्या हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: नवादा से शुरू होगी भाकपा माले की 'बिहार बदलो न्याय यात्रा', क्या सूबे में वामपंथ की बहेगी हवा?