पटना: बिहार बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करने के बाद आज पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर नए प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया. पटना एयरपोर्ट पर सम्राट चौधरी को बधाई देने के लिए बीजेपी (BJP) के कई राजनीतिक दिग्गज पहुंचे हुए थे. वहीं, इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने कहा कि सम्राट चौधरी को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है. इसको लेकर जनता में उमंग है. वहीं, 2024 लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में 40 सीटों पर बीजेपी की जीत होगी.


सम्राट चौधरी संगठन को मजबूत करने में सक्षम हैं- नित्यानंद राय


नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार बीजेपी में सम्राट चौधरी को लेकर लिए गए फैसले से समर्थकों में खुशी है. सम्राट चौधरी संगठन को मजबूत करने में सक्षम हैं. वहीं, इस दौरान 2024 लोकसभा चुनाव में प्रभाव को लेकर किए गए सवाल पर नित्यानंद राय के साथ-साथ पूर्व मंत्री शहनाज हुसैन ने भी कहा कि बीजेपी बिहार में 40 में 40 सीटों पर जीतेगी.


समर्थकों ने किया स्वागत


वहीं, प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा सहित बीजेपी के तमाम नेता और कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे. इस दौरान बीजेपी के समर्थक गुलाब के फूल, मखाने की माला और पाग पहनाकर अपने-अपने अंदाज में अपने नए प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया.


सम्राट चौधरी उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं


बता दें कि सम्राट चौधरी बिहार बीजेपी के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. वह 1999 में कृषि मंत्री और 2014 में शहरी विकास और आवास विभाग के मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. चौधरी 54 वर्ष के हैं और 2018 में बीजेपी में शामिल होने के बाद उनके कद में लगातार इजाफा हुआ है. कभी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के करीबी रहे, सम्राट चौधरी ने वर्ष 2014 में राष्ट्रीय जनता दल  छोड़कर जनता दल यूनाइटेड का दामन थाम लिया था.


ये भी पढ़ें: Bihar News: नौकरी का पिटारा लेकर आ रहीं कई कंपनियां, 28 मार्च को नवादा ITI मैदान में लगाया जाएगा रोजगार मेला