Bihar Legislative Council Election 2022: बिहार में होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है. सभी पार्टियां चुनाव लड़ने को लेकर तैयारी कर रही हैं. एक तरफ महगठबंधन में जहां कांग्रेस (congress) ने सीटों को लेकर दबाव बना रखी है. वहीं, दूसरी तरफ एनडीए (NDA) में हम (HAM) और वीआईपी (VIP) ने एमएलसी चुनाव में सीटों की मांग कर बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) को असहज कर दिया है. हालांकि, रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने स्पष्ट कर दिया है कि बीजेपी एमएलसी चुनाव में मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) की पार्टी को एक भी सीट देने के मूड में नहीं है.
तारकिशोर प्रसाद ने कही ये बात
वीआईपी को सीट देने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वीआईपी के साथ हमने कभी विधान परिषद चुनाव लड़ा ही नहीं है. हमने तो उन्हें बिहार विधान परिषद का सदस्य बनाकर पहले ही सहयोग कर दिया है. हमारे गठबंधन के वो महत्वपूर्ण साथी हैं. हम सभी एक साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं. हमने विधानसभा चुनाव में उन्हें 11 सीट दिए थे. गठबंधन में भीख नहीं होता ना डील होती है. केवल एल विचार वाले लोग साथ रहते हैं.
वहीं, यूपी में जेडीयू और वीआईपी के चुनाव लड़ने से क्या बिहार में गठबंधन पर कोई प्रभाव पड़ेगा का संबंध में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव से बिहार क्यों प्रभावित होगा. उत्तर प्रदेश में हमारी मजबूत सरकार रही है. हमने वहां काम किया है. कौन कहां चुनाव लड़ रहा, उससे हमें क्या मतलब है.
इधर, मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने एनडीए में सब कुछ ठीक होने का दावा किया है. उन्होंने जेडीयू की नाराजगी को लेकर कहा कि किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है. हम सभी मिल बैठकर अपने विवादों को सुलझा लेंगे. वहीं, विधान परिषद की 24 सीटों के बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि हम सभी गठबंधन के लोग हैं और गठबंधन के तमाम घटक दल बैठकर सीटों का बंटवारा कर लेंगे.
यह भी पढ़ें -