Haryana Election Results 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव में मतगणना के रुझानों में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाते दिख रही है. राज्य में बीजेपी के टिकट पर जीते प्रत्याशियों में खूब उत्साह है. वहीं, इस पर बिहार के मंत्री प्रेम कुमार ने मंगलवार को कहा कि जनता ने 10 साल के कार्यकाल में बीजेपी के प्रदर्शन पर मुहर लगाई है. क्षेत्र में बेहतर विकास को प्रधानमंत्री का आशीर्वाद मिला है, जिससे सर्वांगीण विकास हुआ है.


आगे उन्होंने कहा कि जो काम 50 साल में नहीं हुआ, वह प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्रियों के प्रयास से हुआ है. यही कारण है कि तीसरी बार हमारी सरकार हरियाणा में बनने जा रही है. आने वाले दिनों में हम जनता के संपूर्ण विकास पर ध्यान देंगे.


हरियाणा में साफ हुई तस्वीर


हरियाणा में नई सरकार की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. ईसीआई के मुताबिक, बीजेपी अब तक 33 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि 16 सीटों पर बढ़त बनाए हुए. वहीं, कांग्रेस ने 30 सीटों पर जीत हासिल की है. इसके अलावा वह 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, हरियाणा की 90 सीट पर 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं सहित कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. इन सीटों पर पांच अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था.






एग्जिट पोल में थे कांग्रेस की जीत के अनुमान


बता दें कि वर्ष 2019 में बीजेपी ने जजपा के समर्थन से सरकार बनाई थी, जबकि अधिकतर निर्दलीय विधायकों ने भी समर्थन दिया था. हालांकि, इस साल मार्च में मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद जजपा का बीजेपी के साथ गठबंधन खत्म हो गया. वहीं, कई एग्जिट पोल ने हरियाणा में कांग्रेस की जीत का अनुमान जताया है, जहां 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ.


ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर में नीतीश कुमार की JDU का क्या रहा हाल? जानें वोटर्स का रिस्पॉन्स