पटना: जेडीयू सांसद एवं राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह (Harivansh Narayan Singh) के नए संसद भवन (New Parliament Building)  के उद्घाटन समारोह में जाने को लेकर बिहार के सियासत में खलबली मच गई है. बीजेपी (BJP) ने हरिवंश को लेकर जेडीयू (JDU) पर निशाना साधा. बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल (Prem Ranjan Patel) ने कहा कि जेडीयू सांसद हरिवंश नारायण सिंह राज्यसभा के उप सभापति हैं. वह नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लिए. राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति का संदेश पढ़े. पीएम के स्वागत में खड़े थे. यह जेडीयू की दोहरी नीति है. वहीं, इस पर जेडीयू के प्रदेश अध्यभ उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने कहा कि हरिवंश नारायण सिंह की क्या गतिविधि है. यह सबको पता है. सब लोग जानते हैं. हरिवंश नारायण सिंह को नोटिस लेने की जरुरत नहीं है.


आरजेडी के दवाब में जेडीयू है- प्रेम रंजन पटेल


प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि जेडीयू का चरित्र कुछ और है दिखाना कुछ और चाहती है. आरजेडी के दवाब में जेडीयू उद्घाटन समारोह का बहिष्कार की. जेडीयू दवाब में है. वहीं, इस पर उमेश कुशवाहा ने पलटवार करते हुए कहा कि 21 विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया. यह अपने आप में बड़ी बात है. राष्ट्रपति आदिवासी और दलित हैं इसलिए उनसे नए संसद भवन का उद्घाटन नहीं कराया गया. इसके विरोध में आज जेडीयू धरना प्रदर्शन और उपवास का कार्यक्रम रखी और उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया.


बीजेपी हरिवंश नारायण के मुद्दे पर जेडीयू को घेर रही है


वहीं राष्ट्रपति से नए संसद भवन का उद्घाटन नहीं कराए जाने पर जेडीयू की ओर से पटना में धरना प्रदर्शन और उपवास का कार्यक्रम रखा गया था. इस दौरान जेडीयू के कई दिग्गज मौजूद रहे. जेडीयू ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया. वहीं, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह को लेकर बीजेपी जेडीयू को घेर रही है और जेडीयू पर दोहरी नीति का आरोप लगा रही है.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: आरजेडी के ताबूत वाले बयान पर सुशील मोदी का पलटवार, पूछा- 'क्या वे लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे?