PM Modi News: पीएम मोदी बिहार को लेकर हैं कितना एक्टिव? मुलाकात के बाद दिलीप जायसवाल ने बताई बड़ी बात
Dilip Jaiswal meet PM Narendra Modi: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने रविवार को दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की. वहीं, इस मुलाकात के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया.
PM Modi News: नवनियुक्त बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने आज (28 जुलाई) प्रधानमंत्री आवास पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने पीएम मोदी से संगठन को सुदृढ़ करने का गुरुमंत्र लिया. वहीं, इस मुलाकत को लेकर डॉ. जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी बिहार के विकास के लिए कटिबद्ध हैं. उनके विजन और गुरुमंत्र से प्रेरणा लेकर मैं संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में कार्य करूंगा. साथ ही, बिहार के विकास के लिए सरकार को संगठन की ओर से हरसंभव सहयोग किया जाएगा.
दिलीप जायसवाल ने 'एक्स' पर किया पोस्ट
वहीं, प्रधानमंत्री से मुलाकात को लेकर दिलीप जायसवाल ने पीएम मोदी के साथ फोटो को 'एक्स' पर पोस्ट किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि 'देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, जन-जन के प्रेरणास्रोत, कार्यकर्ताओं के आदर्श एवं वैश्विक नेतृत्वकर्ता श्री नरेंद्र मोदी जी का आज प्रधानमंत्री आवास पर आशीर्वाद प्राप्त हुआ. आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने बिहार बीजेपी का अध्यक्ष मनोनित किए जाने पर मुझे शुभकामनाएं दीं और संगठन को सशक्त बनाने का गुरु मंत्र प्रदान किया. माननीय प्रधानमंत्री जी से बिहार की राजनीति पर भी विस्तृत चर्चा हुई और उनसे प्रेरणा लेकर मैं संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में कार्य करूंगा.'
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, जन - जन के प्रेरणास्रोत, कार्यकर्ताओं के आदर्श एवं वैश्विक नेतृत्वकर्ता श्री नरेंद्र मोदी जी का आज प्रधानमंत्री आवास पर आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
— Dr Dilip Jaiswal MLC 🇮🇳(Modi ka Parivar) (@DilipJaiswalBJP) July 28, 2024
आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने बिहार भाजपा का अध्यक्ष मनोनित किए जाने पर मुझे शुभकामनाएँ दी और संगठन को सशक्त… pic.twitter.com/bKzbuezUaA
कमान मिलते ही चले गए थे दिल्ली
वहीं, आगे दिलीप जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी हम सबके प्रेरणास्रोत हैं. देश के विकास के प्रति उनका विजन हम सबके लिए अनुकरणीय है. बता दें कि डॉ. दिलीप जायसवाल बिहार प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के तुरंत बाद बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक के लिए दो दिनों से दिल्ली में हैं.
ये भी पढ़ें: Prashant Kishor: चुनावी रण में उतरने से पहले प्रशांत किशोर बना रहे हैं 'सुपर टीम', जन सुराज से जुड़े तीन दिग्गज