JP Nadda Bihar Visit: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शनिवार को बिहार दौरे पर पहुंच रहे हैं. महीने भर के अंदर जेपी नड्डा का यह दूसरा बिहार दौरा है. इस दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान वह पार्टी के भीतर मची कलह को शांत करने का काम करेंगे. हालांकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि बिहार में पार्टी ने करीब 20 दिन में 25 लाख सदस्य बनाए हैं. इसलिए, जेपी नड्डा यहां के पदाधिकारियों, विधायकों और सांसदों को धन्यवाद देने आ रहे हैं.
कहा जा रहा है कि बीजेपी में गुटबाजी शुरू हो गई है. इसका बिहार विधानसभा चुनाव पर प्रभाव पड़ सकता है. बीजेपी के मंत्रियों के बीच तालमेल की कमी भी देखी जा रही है. कई मुद्दों पर बीजेपी और जेडीयू के बीच मतभेद है. साथ ही सीएम नीतीश बीजेपी के मंत्रियों को ज्यादा भाव नहीं देते हैं. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मन ही मन ही नाराज चल रहे हैं. उन्हें एक साल के अंदर बीजेपी की एक व्यक्ति एक पद नीति की वजह पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा था, लेकिन वर्तमान अध्यक्ष में मंत्री के साथ-साथ अध्यक्ष पद पर हैं. यह बात उनको ज्यादा पच नहीं रही है. साथ ही वर्तमान अध्यक्ष दिलीप जायसवाल प्रदेश कमेटी भी अभी तक नहीं बना पाए हैं.
जेपी नड्डा के निर्धारित कार्यक्रम
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह 10 बजे जेपी नड्डा पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे उसके बाद 10:30 में सप्तमूर्ति पर पुष्पांजलि करेंगे. 11 बजे बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों और सांसदों के साथ बैठक करेंगे. वहीं, 12: 30 बजे ओलिंपिक के दिव्यांग खिलाड़ी के सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे.
दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे जेपी नड्डा
बता दें कि सितंबर माह के शुरुआती सप्ताह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे थे. इस दौरे के दौरान उन्होंने बिहार को स्वास्थ्य परिक्षेत्र कई में सौगातें दी थी. आईजीआईएमएस और पीएमसीएच के साथ-साथ इस दौरान उन्होंने भागलपुर, गया, मुजफ्फपुर और दरभंगा का दौरा किए थे और कई योजनाओं का उद्घाटन किए थे.
वहीं, जेपी नड्डा के आईजीआईएमएस में कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार का एक बयान काफी चर्चा में रहा था. सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि दो बार गलती हुई है. अब कभी इधर-उधर नहीं होंगे. वे अब किसी अन्य गठबंधन के साथ नहीं जाने वाले हैं, वे एनडीए के साथ ही रहेंगे. इस बयान को लेकर बिहार में खूब सियासी बयानबाजी हुई और जमकर आरोप प्रत्यारोप लगे थे.
ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे गया, 6 दिनों तक चलेगी भागवत कथा, क्या लगाएंगे दिव्य दरबार?