BJP Meeting: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर आए हुए हैं. गया में कार्यक्रम के बाद शुक्रवार की शाम वो राजधानी पटना पहुंचे जहां उन्होंने बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया. इस बैठक में आगामी उपचुनाव के साथ-साथ, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी पार्टी नेताओं के साथ मंथन हुआ. इस बैठक में जेपी नड्डा ने संगठन की मजबूती और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मंत्र दिया. इसमें डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित कई बीजेपी नेता मौजूद रहे.


विकसित बिहार बीजेपी का लक्ष्य- विजय कुमार सिन्हा 


वहीं, इस बैठक के बाद डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हमें 'विकसित बिहार' के 'संकल्प' को पूरा करना है. इसके लिए हर कार्यकर्ता को पूरी ताकत से काम करना होगा.






दरभंगा जाएंगे जेपी नड्डा 


वहीं, बता दें कि शनिवार को जेपी नड्डा का कार्यक्रम पटना, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में है. सबसे पहले वो पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाएंगे. केंद्रीय मंत्री एमएचसीएच में बन रहे नए ब्लॉक को देखेंगे. पटना में पीएमसीएच में निरीक्षण के बाद दरभंगा जाने का उनका कार्यक्रम है. दरभंगा में एम्स के लिए प्रस्तावित स्थल का मुआयना करने वाले हैं. दरभंगा में बिहार का दूसरा एम्स बनने वाला है. इसके लिए शोभन बाईपास के पास जमीन का अधिग्रहण किया गया है. इसके बाद नड्डा दरभंगा और मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करने वाले हैं.


ये भी पढ़ें: 'आरक्षण के मुद्दे पर राज्य और केंद्र सरकार...', मोदी-शाह का नाम लेकर RJD ने कह दी बड़ी बात