BJP Protest: PM मोदी पर बिलावल भुट्टो के दिए विवादित बयान पर BJP का पलटवार, कहा- पाकिस्तान हिंदुस्तान का बच्चा है
Bihar News: पीएम मोदी के खिलाफ निजी टिप्पणी के लिए भुट्टो की पूरे देश में आलोचना हो रही है. इसको लेकर बीजेपी के नेताओं ने शनिवार को पटना में आक्रोश मार्च निकाला.
पटना: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) के विवादित बयान के बाद भारत में आक्रोश का माहौल है. बीजेपी (BJP) इस बयान को लेकर गुस्से में है. इस विवादित बयान पर शनिवार को पलटवार करते हुए बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chowdhary) ने पाकिस्तान (Pakistan) को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हिंदुस्तान का बच्चा है. तीन बार हिंदुस्तान से पाकिस्तान हार चुका है. इसके बाद भी जहर उगलता है.
बीजेपी ने विरोध मार्च निकाला
बीजेपी प्रदेश कार्यालय से शनिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया. आयकर गोलंबर पर पुतला दहन किया गया .इस दौरान बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने पाकिस्तान को लेकर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बिलावल भुट्टो जरदारी को अपने पूर्वजों से सीख लेनी चाहिए कि उनके नाना के साथ क्या हुआ था और उनकी मां के साथ क्या हुआ था? पाकिस्तान में आतंकवादियों को पनाह देने वाले लोग हैं.
पूरे देश में हो रहा है विरोध
बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के विरोध में विवादित बयान दिया है. बिलावल भुट्टो ने कहा था कि 'गुजरात का कसाई है'. इस बयान के बाद बीजेपी प्रदर्शन कर रही है. बिलावल भुट्टो पर जोरदार हमला कर रही है. देश के अलग- अलग शहरों में बिलावल भुट्टो का पुतला दहन किया जा रहा है. वहीं, बिलावल भुट्टो के विवादित टिप्पणी के बाद भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है. भारत ने विदेश मंत्री ने इस बयान को असभ्य बताया है. बिलावल विवादित बयान के बाद पूरे देश में विरोध देखा जा रहा है. वहीं, पीएम मोदी के खिलाफ निजी टिप्पणी के लिए भुट्टो की आलोचना करते हुए बीजेपी के एक नेता ने कहा, "हम भुट्टो की टिप्पणी की निंदा करते हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं. उन्हें हमेशा याद रखना चाहिए कि उनके नाना ने भारत से माफी मांगी थी.