लखीसराय: जिले में बीते 20 नवंबर को कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला में हुई फायरिंग की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना को लेकर नीतीश सरकार (Nitish Kumar) विपक्ष के निशाने पर है. वहीं, इस घटना को लेकर बीजेपी (BJP) ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना दिया. इस धरना कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha), प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary), प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अब तक इस मामले का मुख्य आरोपी आशीष चौधरी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने पीड़ित परिजनों को अब तक न तो मुआवजा और न ही सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है. ये घटना सरकार और पुलिस प्रशासन की विफलता है.
'बीजेपी इस मामले को सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी'
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि घटना के 12 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि बिहार में जंगलराज की स्थिति कायम है. यह घटना सरकार की नाकामी को दर्शाता है क्योंकि मुख्य आरोपी को पुलिस अब तक पकड़ नहीं पाई है. धरना प्रदर्शन में शामिल हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि ये पुलिस की नाकामी है कि अब तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस मामले को सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी. सरकार पीड़ित परिजनों को मुआवजा दे.
अंधाधुंध गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई थी
बता दें कि 20 नवंबर को कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला अंतर्गत वार्ड नंबर 15 में हुई थी. घटना के दिन सुबह के करीब 7:30 से 08:00 बजे के बीच आशीष चौधरी ने इस वारदात को अंजाम दिया था. अपनी पत्नी दुर्गा झा समेत उसके परिवार के छह लोगों पर आशीष ने अंधाधुंध गोलीबारी की थी. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, इस मामले में आशीष को हथियार उपलब्ध कराने वाले और लाइनर की भूमिका निभाने वालों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब आशीष चौधरी की पुलिस तलाश कर रही है. अब आशीष चौधरी पर 50 हजार का इनाम रखा गया है.
ये भी पढे़ं: Ashok Chaudhary: मंत्री रत्नेश सदा की अदावत पर अशोक चौधरी का आया रिएक्शन, बोले- 'उनेक समाज के लोग बदनाम...'