Bihar: 'डीके टैक्स' को लेकर बिहार में सियासत तेज, राजेंद्र सिंह का तेजस्वी यादव पर पलटवार
Bihar Politics: बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार का दुर्भाग्यपूर्ण है कि 9वीं फेल व्यक्ति विपक्ष का नेता बना. उन्होंने लालू यादव पर भी हमला बोला.
Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को 'डीके टैक्स' को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला था. जिसपर रोहतास में मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को अपने पिता लालू प्रसाद यादव से ये पूछना चाहिए कि उन्होंने कौन-कौन से टैक्स वसूले थे. लालू प्रसाद यादव ने 'चारा टैक्स' से लेकर 'गुंडा टैक्स' तक हर तरह का टैक्स वसूला.
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि जिस व्यक्ति ने गाय का चारा खा लिया और जनता को धोखा दिया, वह आज जमानत पर बाहर हैं. लालू का राजनीतिक इतिहास भ्रष्टाचार से भरा है. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने बिहार को पिछड़ा बना दिया. उसके शासनकाल में बिहार की जनता ने केवल भ्रष्टाचार और पिछड़ेपन का सामना किया. आज तेजस्वी यादव भी उन्हीं की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं.
तेजस्वी सिर्फ सपने देखते रह जाते- राजेंद्र सिंह
राजेंद्र सिंह ने कहा कि तेजस्वी को यह बताना चाहिए कि उनके पास इतनी संपत्ति कहां से आई. इसके साथ ही उन्होंने तेजस्वी को चुनौती दी कि अगर उनमें ताकत है तो 2025 में मुख्यमंत्री बनकर दिखाएं. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ईमानदारी और पारदर्शिता की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को एक नई दिशा दी है. उनका जीवन पाक-साफ है और यही वजह है कि तेजस्वी यादव को दो बार बिहार का उपमुख्यमंत्री बनने का मौका मिला. अगर नीतीश कुमार न होते, तो तेजस्वी सिर्फ सपने देखते रह जाते.
‘दुर्भाग्यपूर्ण है 9वीं फेल व्यक्ति विपक्ष का नेता बना’
BJP नेता राजेंद्र सिंह ने तेजस्वी यादव के शैक्षणिक रिकॉर्ड पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी 9वीं फेल हैं और क्रिकेटर बनने की कोशिश में असफल रहे. वे खिलाड़ियों को पानी पहुंचाने का काम करते थे. ये बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि 9वीं फेल व्यक्ति विपक्ष का नेता और उपमुख्यमंत्री बना. इसके साथ ही राजेंद्र सिंह ने दावा किया कि 2025 में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. लेकिन, सच्चाई यह है कि कोई भी महागठबंधन का नेता दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाएगा. बिहार की जनता एनडीए के साथ है.
यह भी पढ़ें: Bihar: अस्पताल में भर्ती प्रशांत किशोर की बढ़ीं मुश्किलें, BPSC ने भेजा नोटिस, 7 दिन में मांगा जवाब, जानें पूरा मामला