पटना: एक तरफ बिहार में पांच जनवरी से कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) शुरू होने वाली है, तो दूसरी तरफ बीजेपी (Bjp) से पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने शनिवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और 'भारत जोड़ो यात्रा' पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कहते हैं कि वो मोहब्बत का पैगाम लेकर चले हैं लेकिन भारत को तोड़ने वालों के साथ चल रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के साथ टुकड़े-टुकड़े गैंग के सक्रिय सदस्य जगह-जगह पर साथ चले हैं कि नहीं? ये बीजेपी जानना चाहती है.
राहुल गांधी पर साधा निशाना
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश से नफरत फैलाने वालों के साथ चलकर आप (राहुल गांधी) कौन सा मोहब्बत का पैगाम देना चाहते हैं? इसके साथ ही आज फिर आपने सेना पर सवाल खड़ा कर दिया. बीजेपी आपसे सवाल कर रही है कि भारत की सामरिक सुरक्षा को आप समझते हैं? कन्याकुमारी से आप चलकर आए हैं तो हिन्दुस्तान कभी सेना के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग नहीं करता है. क्या आप 1962 को भूल गए हैं. हम पूछते कि वो जमीन कब वापस आएगी जो जवाहरलाल नेहरू के पीएम रहते हुए ली गई थी.
हथियार खरीदने में कमीशन चलता था- रविशंकर प्रसाद
आगे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आपकी सरकार (कांग्रेस सरकार) में तो सेना के हथियार खरीदने में कमीशन चलता था या नहीं, ये बताएं? आज जिस तरह से भारत की सेना के साजो-सामान बाहर से भी आए हैं और भारत में भी बने हैं. उसी का परिणाम है कि आज हिंदुस्तान की सेना बुलंदी से जवाब दे रही है. वहीं, बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को दिल्ली के लाल किले पहुंची. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए सेना सहित कई मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला था.
ये भी पढे़ं: BSSC Paper Leak: 67वीं बीपीएससी की तरह बिहार SSC का पेपर हो सकता है रद्द, CM नीतीश कुमार ने दिखाई सख्ती