पटना: बीजेपी ने शनिवार को चुनाव आयोग (Election Commission) को पत्र लिखकर पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह (Kartik Singh) की शिकायत की है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखते हुए बीजेपी ने कार्तिक सिंह पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. पार्टी के नेताओं ने कहा कि कार्तिक सिंह पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी नहीं कर रही और अब  वहआरजेडी (RJD) की संभावित उम्मीदवार नीलम देवी के साथ क्षेत्र में भ्रमण करते देखे जा रहे. ऐसे में वह चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. साथ ही बीजेपी ने पटना के डीएम-एसपी को भी हटाने की मांग जाहिर की है.


मोकामा उपचुनाव को लेकर असहज हुई बीजेपी


बीजेपी ने पटना के डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह और ग्रामीण एसपी को हटाने पर ध्यान आकृष्ट किया है. बता दें कि बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संजीव चौरसिया और बीजेपी चुनाव आयोग, संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक राकेश कुमार ठाकुर ने शनिवार को मेल द्वारा एक पत्र निर्वाचन आयोग को भेजा है. पत्र में लिखा है कि उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है. पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह आरजेडी की संभावित उम्मीदवार नीलम देवी के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं जो कि गलत है.


यह भी पढ़ें- Watch: 'लालू यादव के डर से नीतीश कुमार ने बिहार घूमना बंद कर दिया था', BJP नेता सम्राट चौधरी का सीएम पर हमला


फरार चल रहे हैं कार्तिक सिंह


पत्र में कहा गया है कि सिंह पर बिहटा थाना में मामला दर्ज है. दानापुर सिविल कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था. इसके चलते उनको बिहार सरकार के मंत्री पद से भी इस्तीफा देना पड़ा था. इधर, नीलम देवी पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी हैं और कार्तिक सिंह अनंत सिंह के करीबी हैं. इन हालात में वह चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. पत्र में यह भी कहा गया है कि पटना के जिलाधिकारी और पटना ग्रामीण के आरक्षी अधीक्षक को सारी बातों की पहले से जानकारी दी गई है. उनके द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.


डीएम-एसपी को भी हटाने की मांग


पटना जिला के वर्तमान डीएम और आरक्षी अधीक्षक (पटना ग्रामीण) के रहते हुए शांतिपूर्ण तरीके से उपचुनाव नहीं हो सकते. जरूरी है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और कार्रवाई की जाए. इधर, बीजेपी ने शनिवार को पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक को भी एक पत्र भेज कर पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह द्वारा मोकामा उपचुनाव प्रभावित करने की शिकायत की है.


यह भी पढ़ें- Exclusive: कार्तिक सिंह फरार लेकिन कर रहे हैं चुनाव प्रचार! अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के साथ तस्वीर आई