पटना: बीजेपी के बागी नेता अब चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ जाने का मूड बना चुके हैं, तभी तो वें अब पीके का गुणगान करने में लगे हैं. हम बात कर रहे हैं सारण के एमएलसी सच्चिदानंद राय की. राय ने बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय एमएलसी का चुनाव लड़ा और अच्छे मतों से जीत हासिल की. उन्होंने सोमवार को एबीपी से कहा कि हम प्रशांत किशोर से जाकर मिले हैं. पहली मुलाकात एक दूसरे को जानने-समझने में लग गया, पर जब उन्होंने पद यात्रा करने की बात कही तो उससे मैं काफी प्रभावित हुआ हूं.
प्रशांत किशोर का गुणगान करते हुए सच्चिदानंद राय ने कहा जो व्यक्ति गांव में रहकर पढ़ाई किया है और बिहार के बाहर अपनी एक अलग पहचान बनाई है, यह गर्व की बात है. बिहार ही नहीं बिहार के बाहर राजनीति के क्षेत्र में प्रशांत किशोर ने काम किया है और सफल रहे हैं. ऐसा व्यक्ति अगर बिहार में आकर राजनीति करता है तो मैं उनके साथ जरूर काम करूंगा. मेरे जैसे कई लोग भी उनके साथ जुड़ेंगे.
ये भी पढ़ें- मुंबई तक पहुंच गई नालंदा के सोनू की आवाज, विशाल ददलानी और गौहर खान के लिए abp news लेकर आया बच्चे की सारी जानकारी
क्षेत्रीय पार्टियां कांग्रेस को कर रही इग्नोर
राजस्थान में कांग्रेस के चिंतन शिविर में क्षेत्रीय पार्टियों पर राहुल गांधी के बयान को लेकर विधान पार्षद ने कहा जब क्षेत्रीय पार्टियां कांग्रेस को इग्नोर कर रही हैं तो राहुल गांधी अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. कांग्रेस अभी ऐसी स्थिति में पहुंच गई है कि कोई दूर से भी छूना नहीं चाहता है. हाल ही में बोचहा में उपचुनाव हुआ तो कांग्रेस को नोटा से भी कम वोट मिले. ऐसे में निश्चित रूप से कांग्रेस का जब अस्तित्व ही खत्म होता जा रहा है. वहीं, क्षेत्रीय पार्टियां सभी जगह मजबूत स्थिति में हैं.
कांग्रेस के चलते आप का हो रहा विस्तार
सच्चिदानंद राय ने कहा कि देश के दो-चार राज्यों को छोड़ दें तो सभी जगह क्षेत्रीय पार्टियां मजबूत स्थिति में हैं, लेकिन कांग्रेस सभी जगह से खत्म होती जा रही है. कांग्रेस के चलते आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बनने के दिशा में आगे बढ़ रही है. राहुल गांधी की समझ तो पहले से ही डाउन है, पर अब इस तरह की बातें करने लगे हैं तो लगता है कि वह बिल्कुल गोल हो गई हैं.
ये भी पढ़ें- Rajya Sabha By Election 2022: जेडीयू ने 38 साल तक समर्पित कार्यकर्ता को बनाया उम्मीदवार, अनिल हेगड़े पर भरोसा