(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BJP Politics: 'घमंडिया फाइल्स' के दूसरे एपिसोड में BJP ने लोगों को 'लालू यादव के जंगलराज' की दिलाई याद, शुरू की है नई सीरीज
BJP Attacked Lalu Prasad Yadav: बीजेपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है. बीजेपी ने गुरुवार को दूसरा वीडियो जारी किया है.
पटना: बीजेपी ने विपक्षी दलों के 'आईएनडीआईए' गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) में शामिल राजनीतिक दलों पर प्रहार करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 'घमंडिया फाइल्स' की एक नई सीरीज शुरू की है. इस सीरीज के तहत बीजेपी (BJP) ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दूसरा एपिसोड जारी कर लालू यादव (Lalu Yadav), आरजेडी (RJD) और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर तीखा हमला बोला है. बीजेपी ने वीडियो रिलीज करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लिखा, 'घमंडिया फाइल्स के दूसरे एपिसोड में देखिए. लालू का 'जंगलराज'! अपहरण, हत्या, दुष्कर्म, दंगे, डकैती और फिरौती का बोलबाला'
बीजेपी ने जारी किया वीडियो
'घमंडिया फाइल्स' सीरीज के दूसरे एपिसोड में बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 4 मिनट और 7 सेकंड का वीडियो जारी कर लोगों को 90 के दशक के बिहार के हालात के बारे में बताया है, जब राज्य में लालू यादव का शासनकाल हुआ करता था. बीजेपी ने उसे लालू यादव का जंगलराज और कुशासन बताते हुए आरोप लगाया कि उनके मुख्यमंत्री रहते बिहार में 176 दलितों का कत्ल हुआ था. वीडियो में आगे कहा गया है कि आज आरजेडी-जेडीयू के साथ मिलकर बिहार की सत्ता में है और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव राज्य के उपमुख्यमंत्री हैं.
'पहले लालू यादव का राज था और आज उनके बेटे तेजस्वी का है'
बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया कि आज भी बिहार के हालात कमोबेश वैसे ही हैं जैसे कि 90 के दशक में हुआ करते थे. पहले लालू यादव का राज था और आज उनके बेटे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का राज है. यहां तक कि तेजस्वी को बिहार का भावी मुख्यमंत्री बताया जा रहा है. बीजेपी ने विपक्षी दलों के 'आईएनडीआईए' गठबंधन में शामिल अन्य राजनीतिक दलों पर भी प्रहार करते हुए कहा कि जिसने (लालू यादव) बिहार को अपराध, दहशत, गुंडई, घोटालों और जंगलराज में बदला हो, वह घमंडिया गठबंधन का हिस्सा शांति दूत की हैसियत से तो नहीं बना होगा.
ये भी पढे़ं: Bihar: 'RSS की उपज और हत्यारों की पार्टी है BJP, बस एक ठाकुर को जानता हूं... वृंदावन वाले', बोले तेज प्रताप यादव